scorecardresearch
 

मेवालाल का इस्तीफा, हाफिज सईद को 10 साल की जेल, सुनें 'आज का दिन'

नीतीश कुमार तीन दिन पहले जब अपने मंत्रियों को शपथ दिला रहे थे तब सोचा भी नहीं होगा कि 72 घंटों में एक का इस्तीफ़ा भी मंज़ूर करना पड़ेगा. करप्शन के आरोपों में घिरे मेवालाल चौधरी ने एजुकेशन मिनिस्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

Advertisement
X
मेवालाल चौधरी ने एजुकेशन मिनिस्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया
मेवालाल चौधरी ने एजुकेशन मिनिस्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया

नीतीश कुमार तीन दिन पहले जब अपने मंत्रियों को शपथ दिला रहे थे तब सोचा भी नहीं होगा कि 72 घंटों में एक का इस्तीफ़ा भी मंज़ूर करना पड़ेगा. करप्शन के आरोपों में घिरे मेवालाल चौधरी ने एजुकेशन मिनिस्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. आरजेडी मेवालाल पर लगातार हमलावर थी. करप्शन के मामले के अलावा उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत पर भी जाँच की माँग हो रही थी. तो क्या है पूरा मामला समझने के लिए हमने बात की पटना में आजतक रेडियो रिपोर्टर रोहित कुमार सिंह से…

Advertisement

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान की एंटी टेररिज़्म कोर्ट ने दस साल की सज़ा सुनाई है. दो केस थे जो टेरर फंडिंग से जुड़े है. तीन लोगों को और सज़ा सुनाई गई है. हाफ़िज़ सईद के बारे में तो आप लोग जानते ही हैं कि वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है.जमात उद दावा भी चलाता है. बीते साल ही उसकी गिरफ़्तारी की गई थी. महज़ चार मामलों में उसके ख़िलाफ़ अब तक आरोप तय हो सके हैं और ढेरों पेंडिंग हैं. भारत को हाफ़िज़ सईद की तलाश है, अमेरिका ने भी उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है, तो मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जो सज़ा हुई है भारत के लिए उसके मायने क्या हैं? क्या ये महज़ पाकिस्तान का एक और दिखावा है.. बता रही हैं इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफ़ेयर्स एडिटर गीता मोहन.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के नंबर बढ़ रहे हैं. सरकारों में बेचैनी है.. लेकिन देश की राजधानी के बाद सबसे ज़्यादा हालत ख़राब है गुजरात की. तो आज प्रधानमंत्री के गृहप्रदेश के हालात का जायज़ा लेंगे. दिवाली के बाद ही से गुज़रात में भी कोरोना मरीज़ों की तादाद बढ़ी है, ख़ासकर अहमदाबाद में हालात ऐसे बिगड़े कि फिर से प्रशासन ने शहर में कंप्लीट लॉकडाउन कर दिया है. आखिर क्यों अहमदाबाद में ऐसी सख्ती ज़रूरी लगी.. और मामले बढ़े क्यों... जानकारी दे रही हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर गोपी घांघर.

इंटरनेट तो हम सब यूज़ करते ही हैं. कितनी सारी वेबसाइट्स हैं.. सबके लिए पासवर्ड बनाना पड़ता है. सिक्योरिटी रहे इसलिए अलग अलग भी रखते हैं लेकिन अगर आपको वाक़ई अपने एकाउंट्स को सुरक्षित रखना है तो याद रखिए कि पासवर्ड स्ट्रॉन्ग ही होना चहिए. अगर आपने ऐसा किया तो चांस हैं कि हैकर्स आपका सुरक्षा चक्र तोड़ ना पाएं. हर साल ऐसे सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी होती है जो आसानी से तोड़े जा सकते हैं. पासवर्ड मैनेजर सॉल्यूशन देने वाली फर्म NordPass ये लिस्ट जारी करती है. इस साल भी 200 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है जो महज सेकंड भर में हैक हो सकते हैं. कौन से ऐसे पासवर्ड हैं इस लिस्ट में जो आराम से हैक हो सकते हैं सुनिए हमारे टेक रिपोर्टर मुनज़िर अहमद से.

Advertisement

और ये भी सुनिए कि 20 नवंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ. 

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement