सुशांत सिंह राजपूत केस लगातार सुर्खियों में हैं. इस मामले में फिलहाल सीबीआई इन्वेस्टीगेट कर रही है. उसने आरोपी रिया चक्रवर्ती और दूसरे लोगों से सवाल जवाब किए हैं. बावजूद इसके अब तक गुत्थी सुलझी नहीं है. इसी दौरान सीबीआई के तीन अधिकारियों ने आजतक से बातचीत की और कई बातें बताईं. उन बातों से कुछ तस्वीर साफ तो हुई है मगर चूंकि जांच जारी है तो अंतिम तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. क्या बताया है सीबीआई अधिकारियों ने बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर मुनीश पांडे.
कोरोना के फैलाव का ठीक ठीक अनुमान लगाने के लिए मई महीने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हर राज्य में सीरो सर्वे कराने का फैसला लिया था. सर्वे ये पता लगाने के लिए हो रहा था कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ या नहीं. अब तक दिल्ली और पुणे के आंकड़े आ चुके हैं और अब चेन्नई के नंबर आ गए हैं. तो चेन्नई के सीरो सर्वे के आंकड़े क्या कहते हैं और इसके रिज़ल्ट दिल्ली और पुणे के सर्वे से कितने अलग हैं, यही विस्तार में बताया इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के सदस्य दीपू राय ने.
अब बात चीन की जो लगातार भारत के लिए सिरदर्द पैदा कर रहा है. एलएसी पर उसकी घुसपैठ की कोशिश रुक ही नहीं रही. 29-30 अगस्त को जो उसने किया वही सोमवार रात को दोहराया. हालांकि वो कोशिश भी नाकामयाब रही थी ये भी रही. जो न्यूज़ है उसके मुताबिक काला टॉप और हेलमेट टॉप में ये हरकतें हुई हैं. इसके पहले चीन भारत के लिए violater शब्द का यूज़ कर रहा था, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस पर रिएक्ट किया है. इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी.
भारत में फेसबुक की मुसीबतों का अंत नहीं दिख रहा. हर तरफ से आरोप लग रहे हैं और जवाब एक का भी नहीं आ रहा. हेट स्पीच विवाद पर विपक्ष के हमले के बीच अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक सीआईओ मार्क ज़करबर्ग को शिकायती चिट्ठी लिखी है. इस ख़त में उन्होंने जो कुछ कहा वो कांग्रेस के आरोपों से अलग नहीं है. मंत्री जी ने एक ख़ास आइडियोलॉजी को बढ़ाने और दूसरी की रीच लिमिट करने का इल्ज़ाम लगाया है. इस पर विस्तार से बता रही हैं इंडिया टुडे टीवी की असिस्टेंट एडिटर पालोमी साहा.
और ये भी जानिए कि 2 सितंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी पांच मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.