scorecardresearch
 

बाइडेन या ट्रंप...अमेरिकी चुनाव में किसकी जीत से भारत को फायदा, सुनें 'आज का दिन'

दुनिया की नज़रें अमेरिका पर हैं. या तो ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में लौटेंगे या फिर जो बाइडेन नए राष्ट्रपति होंगे. हर देश अनुमान लगा रहा है कि इनमें से जो भी आए वो अगले चार सालो के लिए उनके प्रति कैसा साबित होगा.

Advertisement
X
जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

दुनिया की नज़रें अमेरिका पर हैं. या तो ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में लौटेंगे या फिर जो बाइडेन नए राष्ट्रपति होंगे. हर देश अनुमान लगा रहा है कि इनमें से जो भी आए वो अगले चार सालो के लिए उनके प्रति कैसा साबित होगा. भारत भी अपना हिसाब-किताब लगा रहा है. ट्रंप को तो हमने बरता है लेकिन बाइडेन गुत्थी हैं. दोनों ही उम्मीदवार एक दूसरे से अलग सोच के हैं. यदि डेमोक्रेटिक बाइडेन प्रेसिडेंट बनते हैं वो भारत के लिए कैसे साबित होगे.. असल सवाल ये है. कुछ का कहना है कि ये एक विन-विन सिचुएशन है क्योंकि फॉरेन पालिसी के कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स हैं जहां ट्रंप भारत के लिए बढ़िया हैं लेकिन बाइडेन का नज़रिया उनसे जुदा होकर भी भारत के लिए बढ़िया ही है. ख़ासकर ईरान का मसला हो या फिर कई और ऐसे ही मुद्दे. हमने अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार कशिश परपियानी से इस पर बात की.

Advertisement

भारत और नेपाल के रिश्ते अतीत में कैसे रहे हैं और आजकल कैसे हैं दोनों ही बातें किसी से छिपी नहीं हैं. इस बीच भारतीय थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे तीन दिन के लिए नेपाल जा रहे हैं. उन्हें नेपाल परंपरा के अनुसार अपनी सेना का मानद अध्यक्ष बनाएगा यानि जनरल की रैंक देगा. 5 नंवबर को उनकी मुलाकात नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी होनी है. पिछले दिनों जब लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को विवाद हुआ तब पीएम ओली और सेनाध्यक्ष नरवणे दोनों ने तीखे बयान जारी किए थे. इस अहम दौरे पर हमारे सहयोगी अभिषेक भल्ला की नज़र है. तो आर्मी चीफ के 3 दिवसीय दौरे का फोकस क्या क्या रहनेवाला है, यही बता रहे हैं अभिषेक भल्ला.

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले दिनों राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव हो गए. इनमें दस यूपी से थीं और एक उत्तराखंड से. तो इन सीटों पर सदस्य चुने जाने के बाद अब अपर हाउस का मैथ्स बदल गया है.  बीजेपी जहां राज्यसभा के इतिहास में अपने शिखर को छू रही है, वहीं कांग्रेस अपने निचले स्तर पर. इस दिलचस्प गणित को समझने के लिए हमने मदद ली हमारे वरिष्ठ सहयोगी प्रभाष दत्ता से और जाना कि राज्य सभा का अंक गणित कैसे बदला है?

Advertisement

आईपीएल के लीग मुक़ाबले कल शाम ख़त्म हो गए. प्ले आऑफ में चौथी टीम को लेकर संशय बना हुआ था वो भी ख़त्म हुआ. मुंबई इंडियन्स, डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बाद जो चौथी टीम प्लेऑफ़ तक पहुँची है उसका नाम है- सनराइजर्स हैदराबाद.

SRH ने टॉप फॉर में जिस तरह जीत के बाद जगह तो बनाई वो कमाल रहा. पॉइंट्स टेबल में टॉप टीम मुम्बई को 10 विकेट से हराकर क्वालीफाई करना SRH की टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से मदद ज़रूर करेगा. तो अपने अंतिम हफ्तों में आईपीएल का रंग कैसा नज़र आ रहा है, इसी पर बात कर रहे हैं हमारे सहयोगी रितु राज, खेल पत्रकार मुहम्मद इक़बाल से -


और ये भी जानिए कि 4 नवंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी चंद मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement