scorecardresearch
 

‘कोई हमला करेगा तो होगी आर-पार की जंग’, रात 8 बजे देखें- सीधी बात में राजनाथ की दो टूक

नए साल में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में हर राजनीतिक हलचल के बीच आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है.

Advertisement
X
सीधी बात कार्यक्रम में राजनाथ सिंह
सीधी बात कार्यक्रम में राजनाथ सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक पर सीधी बात कार्यक्रम की शुरुआत
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलकर की बात
  • aajtak.in पर देख सकेंगे पूरा कार्यक्रम

कोरोना संकट के दौर से इतर देश में राजनीतिक मुद्दों पर बहस लगातार जारी है. इस नए साल में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है, ऐसे में हर राजनीतिक हलचल के बीच आजतक पर एक बार फिर बहुचर्चित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. इसबार कार्यक्रम का आगाज आज रात 8 बजे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई विषयों पर चर्चा के साथ हो रहा है.  

पाकिस्तान से लेकर बंगाल चुनाव, राजनाथ ने क्या-क्या कहा..
प्रभु चावला से चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘अगर किसी राज्य में कानून व्यवस्था का मसला खड़ा होता है, तो राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी बनती है’.

पाकिस्तान के मसले पर राजनाथ सिंह बोले कि अगर कोई हमारे ऊपर आक्रमण करेगा, तो आरपार की लड़ाई होगी. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और राजनाथ सिंह भी यूपी से ही आते हैं, ऐसे में जब राजनाथ सिंह से योगी आदित्यनाथ के परफॉर्मेंस पर सवाल हुआ तो उन्होंने इतना ही कहा कि योगी ने A-वन काम किया है.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में बने लव जिहाद के खिलाफ कानून के मसले पर भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से जो धर्म परिवर्तन कराया जाता है वो पूरी तरह गलत है.

देखें: आजतक LIVE TV

कब और कहां देख सकेंगे कार्यक्रम?
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के साथ बातचीत की ये सिर्फ कुछ झलकियां हैं. पूरा कार्यक्रम 16 जनवरी यानी आज रात 8 बजे दिखाया जाएगा. 

राजनाथ स‍िंह से प्रभु चावला की पूरी बातचीत आप aajtak.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा आजतक के ऐप और यू-ट्यूब चैनल पर भी पूरा इंटरव्यू लाइव देख सकेंगे. आपको कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट से रू-ब-रू कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement