scorecardresearch
 

'सीधी बात' में बोले गुलाम नबी आजाद- उम्मीद नहीं थी कि J-K से 370 खत्म हो जाएगा

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने‘सीधी बात’ कार्यक्रम में कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा नहीं बहाल नहीं कर दिया जाता तब तक वहां पर शांति नहीं आ सकती और विकास नहीं हो सकता.

Advertisement
X
सीधी बात में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
सीधी बात में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीधी बात में आज के मेहमान रहे गुलाम नबी आजाद
  • 'मोदी जानते हैं कि गुलाम नबी आजाद पक्का कांग्रेसी'
  • कभी नहीं सोचा था कि J-K केंद्र शासित प्रदेश बनेगाः आजाद

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने‘सीधी बात’ कार्यक्रम में कहा कि जम्मू-कश्मीर को जब तक केंद्र शासित प्रदेश से राज्य के रूप में बहाल नहीं किया जाता वहां पर शांति स्थापित नहीं हो सकती और विकास भी नहीं हो सकता. साथ ही कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर आजाद ने कहा कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं.

Advertisement

‘सीधी बात’ में प्रभु चावला से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मरते दम तक मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगा. स्कूल समय से ही हम कांग्रेस, गांधी और नेहरू के बारे में पढ़ते थे.' 

नरसिम्हा राव के बारे में उन्होंने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष नरसिम्हा राव की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. नरसिम्हा राव और हमारे बीच सिद्धांत की लड़ाई थी. उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ हालात बदलते रहते हैं. प्रभु चावला के साथ ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद ने कई सवालों के बेबाक अंदाज में जवाब दिया.

नहीं सोचा था कि J-K कभी UT बनेगाः आजाद 

जम्मू-कश्मीर से क्या आपको लगता था कि मोदी सरकार अनुच्छेद 370 खत्म कर देगी, इस सवाल पर आजाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह खत्म हो जाएगा. हालांकि लगता था कि कभी न कभी बीजेपी की सरकार आएगी और ऐसा कर दिया जाएगा. लेकिन जिंदगी में कभी यह नहीं सोच सकता था कि इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाएगा. यह तो ऐसा है कि पुलिस कमिश्नर को सिपाही बना देना. यह अनहोनी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कभी न कभी जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित से राज्य बनेगा. खुद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी ऐसा कहा है. जब तक जम्मू-कश्मीर राज्य नहीं बनेगा तब तक वहां पर शांति नहीं आएगी और विकास भी नहीं होगा.

मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल के बारे में आजाद ने कहा कि इंफ्रास्टकचर में सुधार हो रहा है. देश को जोड़ने सबसे बड़ी बात है. सब लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि ये मेरी सरकार है. जब तक जिंदा हूं एक्टिव पॉलिटिक्स में रहूंगा.

'मोदी जानते हैं कि पक्का कांग्रेसी है'

राज्यसभा में विदाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई जमकर तारीफ और उनके भावुक हो जाने के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस का गलत मतलब समझा गया. बहुत लोगों ने गलत अर्थ निकाला.

प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आने की घटना को याद करते हुए आजाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आए तो उसकी एक घटना का संबंध था. जब मैं मुख्यमंत्री (जम्मू-कश्मीर में) था तब मोदी भी गुजरात में मुख्यमंत्री थे. उस दौरान गुजरात की एक टूरिस्ट बस पर हुए आतंकी हमले में कई लोग मर गए और कई जख्मी हुए. हादसे के तुरंत बाद मैं घटनास्थल पहुंचा तो मैंने पीएम और गुजरात के सीएम को सूचना दी. गुजरात के सीएम लगातार फोन कर रहे थे. दोपहर बाद जब जहाज आ गए और हम विदा करने गए तो वहां पर मौजूद लोग मुझसे लिपट गए. और बच्चों ने मुझसे पूछा कि पापा कहां गए. उनके पूछने से मैं खुद को रोक नहीं सका और रोने लगा. और प्रधानमंत्री जिसका जिक्र कर रहे थे यह वहीं वाकया है. गुजरात में वो वीडियो बहुत चला था. 

Advertisement

पीएम मोदी की तारीफ को लेकर आजाद ने कहा कि पहले इंदिरा गांधी अटल की तारीफ किया करती थीं तो अटल इंदिरा की तारीफ किया करते थे. अटल ने संजय गांधी की तारीफ की थी. 

कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने के सवाल पर आजाद ने कहा कि मोदी जानते हैं कि गुलाम नबी आजाद पक्का कांग्रेसी है. उनको पता है कि वह कांग्रेस में रहेगा. बीजेपी में नहीं आएगा.

'सितारों के आगे जहां और भी' 

पिछले 2 बार से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद नहीं होने पर आजाद ने कहा कि इस स्थिति के लिए हम सभी जिम्मेदार थे. आज के हालात के लिए हम कहीं न कहीं चिंतित हैं. क्या खराब स्थिति के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार है तो आजाद ने कहा कि कांग्रेस में शामिल हर लोग इसके लिए जिम्मेदार है. पार्टी के सिकुड़ने से हम सभी चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान संगठन पर पकड़ नहीं बना सके. पार्टी में हर स्तर पर पकड़ बनाने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी 3-3 शिफ्ट में काम करती थी. मैंने भी उनके साथ काम किया है. 

‘सीधी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत में करीब 45 साल और 11-12 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के बाद अब क्या करेंगे, इस सवाल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'सितारों के आगे जहां और भी है अभी इश्क के इम्तहान और भी हैं.' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement