scorecardresearch
 

PM मोदी के सामने विपक्ष का नेता कौन, 'सीधी बात' में तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा, के सवाल पर जवाब दिया. तेजस्वी यादव के साथ 'सीधी बात' आज रात 8 बजे दिखाया जाएगा.

Advertisement
X
सीधी बात में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (फाइल-पीटीआई)
सीधी बात में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'ये जो लड़ाई है उसमें व्यक्ति विशेष मैटर नहीं करता'
  • मोदी बनाम जनता के बीच चुनाव होने जा रहाः तेजस्वी

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा, के सवाल पर जवाब दिया. तेजस्वी यादव के साथ 'सीधी बात' आज रात 8 बजे दिखाया जाएगा.

Advertisement

प्रभु चावला के साथ 'सीधी बात' में बातचीत करते हुए युवाओं की ओर से नेतृत्व करने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आपका सीधा सवाल है जो हमें समझ आ रहा है कि नरेंद्र मोदी के आगे कौन होगा. हम ये बताना चाहेंगे कि ये जो लड़ाई है उसमें व्यक्ति विशेष मैटर नहीं करता है. असल जो विपक्ष है वो देश की जनता है. और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम देश की जनता के बीच चुनाव होने जा रहा है.

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि पहले आडवाणी जी (लाल कृष्ण आडवाणी) थे. 2004 में किसको पता था कि मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री बनेंगे. फिर दुबारा जब चुनाव हुआ तो वह फिर से आए.

इसे भी क्लिक करें --- 'सीधी बात' में बोलीं महुआ मोइत्रा- बंगाल के बाद अगला लोकसभा चुनाव भी हारेगी BJP 

Advertisement

देश में लोकसभा चुनाव में अभी 3 साल बचे हैं, लेकिन विपक्षी दलों की ओर से नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिन के लिए दिल्ली के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं के साथ मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा था कि वह अब हर 2 महीने में दिल्ली आती रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement