आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी अगर साल होने वाले विधानसभा चुनावों में दमखम के साथ उतरने जा रही है. सोमवार को आप ने हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी. आप का कहना है कि वो प्रदेश की सभी 68 विधासनभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा के बाद हिमाचल प्रदेश छठा ऐसा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी 2022 में चुनाव लड़ने जा रही है.
हिमाचल में नवंबर 2022 में चुनाव होने हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 68 में से 44 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, कांग्रेस ने 21 और सीपीएम के खाते में एक सीट गई थी. जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने थे.
इसी साल जनवरी में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 6 राज्यों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया था. उसी बैठक में तय हुआ था कि आप यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, गुजरात और हिमाचल में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशभर में चुनाव लड़ने की वजह भी बताई थी. केजरीवाल ने कहा था, ‘देशभर में चुनाव इसलिए लड़ना है, क्योंकि दिल्ली देश का मिनी इंडिया है. दिल्ली में हर राज्य से लोग आकर रहते हैं. ये लोग कहते हैं कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी को सवा 300 सीट देने के बावजूद काम नहीं करते हैं. हमें भी फ्री बिजली, पानी, अच्छे स्कूल, फ्री दवाई और अच्छी सड़क चाहिए. लोग कहते हैं कि हमें आप की जरूरत है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को गली-गली जाना पड़ेगा.’