आम आदमी पार्टी ने अपने चंडीगढ़ के संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी के पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी जरनैल सिंह की तरफ से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है. पार्टी जल्द ही चंडीगढ़ में अपने नए संगठन की घोषणा करेगी.
दूसरे साल अपना मेयर नहीं बना सकी आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 35 सीटों में से 14 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन लगातार दूसरे साल आम आदमी पार्टी अपना मेयर नहीं बना सकी, मेयर चुनाव में एक वोट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव हार गया था.
'भाजपा के विरोध में पदयात्रा'
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पदयात्रा की और आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा मेयर का चुनाव बार-बार टाला जा रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के विरोध में पदयात्रा निकालकर दिल्ली की जनता को बताया कि भाजपा किस तरीके से दिल्ली के अंदर ‘आप’ का मेयर नहीं बनने देना चाहती है.
'भाजपा नहीं चाहती है कि दिल्ली में ‘आप’ का मेयर हो'
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अबतक मेयर के चुनाव के लिए दो बार हाउस बुलाया जा चुका है, लेकिन बार-बार गुंडागर्दी की साजिश करके भाजपा मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही है. यह ना सिर्फ दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के जनादेश का अपमान है बल्कि उनका समय भी बर्बाद किया जा रहा है. भाजपा नहीं चाहती है कि दिल्ली में ‘आप’ का मेयर हो क्योंकि वह नहीं चाहती कि दिल्ली में काम हो और दिल्ली को कूड़े से मुक्ति मिले.