दिल्ली विधानसभा में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने सदन में चर्चा के दौरान कई जरूरी मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि फायर सर्टिफिकेट ना देने के बावजूद OYO होटल, कोचिंग इंस्टिट्यूट, PG और छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल को MCD ने लाइसेंस दिए हैं, इस मामले में कमिटी बनाकर जांच की जानी चाहिए.
राजेश ऋषि ने आगे कहा कि सभी विधायक जानते हैं कि OYO होटल क्यों खुले हुए हैं. वहां गलत काम होते हैं. धड़ल्ले से पीजी चल रहे हैं, जिनमें कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है. यह संस्थान कमर्शियल पेमेंट भी नहीं करते हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों को बिना फायर सर्टिफिकेट के लाइसेंस जारी किए गए हैं. ऋषि ने मुखर्जी नगर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में आग लगने की घटना का हवाला भी दिया. उन्होंने सवाल किया कि MCD इन्हें लाइसेंस कैसे दे रही है?
सर्टिफिकेट के बिना केस दिए लाइसेंस?
विधायक ने आगे कहा कि एक रूम में 500 से 700 बच्चे एक साथ पढ़ते हैं. हालांकि, एमसीडी ने इंस्टीट्यूट को नोटिस भी जारी किया है. कच्ची बिल्डिंग में पढ़ाई चल रही है. लेकिन एमसीडी इसे रोक नहीं रही है. एमसीडी को यह बताना चाहिए कि बिना फायर सर्टिफिकेट के आखिर में लाइसेंस कैसे दे दिए गए.
एमसीडी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
आम आदमी पार्टी के विधायक ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि नोटिस भेजे जाने के बाद एमसीडी के लोगों के साथ सेटिंग की जा रही है. फायर सर्टिफिकेट के बिना ऐसे छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल चल रहे हैं, जिनके अंदर चलने का रास्ता भी नहीं है. गली-गली में ऐसे संस्थान एमसीडी के भ्रष्टाचार की वजह से खुल गए हैं.
कर्मचारी हटाने से मची अफरा-तफरी
वहीं, सदन में दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के ओपीडी काउंटर से कर्मियों को हटाने, बुजुर्गों की पेंशन रोकने और मोहल्ला क्लीनिक की दवाई पूर्ति न करने के मामले में अधिकारियों से हुई पूछताछ के बाद पिटीशन कमिटी की रिपोर्ट पेश की गई. AAP विधायक राजेश गुप्ता के मुताबिक सरकारी अस्पतालों से डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे स्टॉफ को हटा दिया गया. अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी थी. चीफ सेक्रेटरी को 3 दिन में एक्शन रिपोर्ट देने के निर्देश हुए. लेकिन चीफ सेक्रेटरी ने लिखकर भेजा कि कमिटी को जांच का अधिकार नहीं है. चीफ सेक्रेटरी ने कमिटी के सामने जवाब देने से इनकार कर दिया और लिखित जवाब देने की बात कही. AAP विधायक ने सदन में बताया कि दिल्ली विधानसभा की पिटीशन कमेटी ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया है.
बीजेपी ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया
विधानसभा में AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने कहा कि देश को लड़ाने के लिए भाजपा ने रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया है और अब उन्हें फ्लैट आवंटित कर रही है. यह अरविंद केजरीवाल की नहीं, केंद्र की जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वाले रोहिंग्याओं का मुद्दा उठाते हैं. रोहिंग्या तो बांग्लादेश से आते हैं, उसकी सीमा दिल्ली से नहीं लगती है. उन्हें बाहर करने की ज़िम्मेदारी केंद्र की है. दिल्ली में जमीन भी केंद्र सरकार के अधीन है. आपने उन्हें बाहर नहीं किया और अब अवैध तरीके से फ्लैट आवंटित कर रहे हैं. त्रिपाठी ने कहा,'मैं भाजपा को भारतीय रोहिंग्या पार्टी कहता हूं, आप देशद्रोही हैं. देश को लड़ाने के लिए रोहिंग्याओं को बसा रहे हैं. रोहिंग्या दिल्ली में आकर बस गए और कानून व्यवस्था गड़बड़ हुई. यह किसकी जिम्मेदारी है. महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने वाले हमें न बोलें.'