scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी को चाहिए पार्ट टाइम वालंटियर्स, ऑनलाइन आवेदन के लिए जारी किया लिंक

आम आदमी पार्टी ने पार्ट-टाइम और ऑन-ग्राउंड वालंटियर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है. पार्टी 'इंडिया' गठबंधन के तहत दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
X
AAP को चाहिए पार्ट टाइम वालंटियर्स
AAP को चाहिए पार्ट टाइम वालंटियर्स

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणनीति की रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन के तहत दिल्ली समेत हरियाणा और गुजरात में चुनाव लड़ रही है. इन्हीं राज्यों में AAP को वालंटियर्स की ज़रूरत है. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पार्ट-टाइम और ऑन-ग्राउंड वालंटियर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है. इस लिंक की मदद से वालंटियर्स बनने के इच्छुक आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'लोकसभा 2024 कैंपेन के लिए एक वालंटियर के रूप में AAP की क्रांति में शामिल हों! चाहें रिमोटली योगदान देना चाह रहे हों या ग्राउंड पर, इस विशाल आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आपका स्वागत करते हैं. आवेदन करें और बदलाव के उत्प्रेरक बनें'.

फॉर्म में देनी होगी यह बेसिक जानकारी

वालंटियर्स के आवेदन के लिए आम आदमी पार्टी ने ऑनलाइन गूगल फॉर्म जारी किया है. इस फॉर्म में कुछ बेसिक जानकारी मांगी गई है. जैसे नाम, उम्र, आप इंडिया से हैं या विदेश से, मोबाइल नंबर, ईमेल, मौजूदा एड्रेस और पार्ट टाइम वालंटियर्स बनना चाहते हैं या रिमोटली ऑन ग्राउंड वालंटियर्स.

इन सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 4 नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और साउथ दिल्ली लोकसभा सीट, हरियाणा में एक कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट और गुजरात में भावनगर, भरुच लोकसभा सीट पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. जबकि पंजाब में AAP सभी 13 लोकसभा सीटों पर बिना गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement