राजधानी दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. इसे लेकर अब दिल्ली के एलजी और दिल्ली सरकार भी आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि एक दिन पहले AAP मंत्री आतिशी ने जल संकट को लेकर हरियाणा सरकार पर ठीकरा फोड़ा था. अब शुक्रवार को दिल्ली के एलजी ने दिल्ली सरकार पर खराब व्यवस्था का आरोप लगाया है. इसके साथ ही एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के रवैये को गैरजिम्मेदराना बताते हुए व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, दिल्ली में 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा एक छलावा साबित हुआ है, दिल्ली में पानी की यह कमी सिर्फ और सिर्फ सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है. आप सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने को लेकर उन्होंने गालिब की एक शायरी के जरिए सरकार पर तंज भी कसा.
अब एलजी के इस तंज पर AAP की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने एलजी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, एक बार फिर दिल्ली के एलजी दिल्ली की जनता के साथ घटिया और गंदी राजनीति खेल रहे हैं. जब भी दिल्ली को किसी संकट का सामना करना पड़ता है, तो केवल केजरीवाल सरकार ही समाधान खोजती है जबकि एलजी गंदी राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं. यह स्पष्ट है कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं जिन्हें दिल्ली या दिल्लीवासियों के कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं है. हर मुद्दे पर उनसे लड़ना हमें जरूरी या उचित नहीं लगता.
बता दें कि, एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार पर जल संकट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मिर्जा गालिब की शायरी के जरिए तंज कसते हुए कहा कि, “उम्र भर ग़ालिब, यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी, और आइना साफ़ करता रहा.” उन्होंने कहा कि, 'पिछले कुछ समय से दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार का गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाई दे रहा है. दिल्ली में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान जान जोखिम में डालकर एक बाल्टी पानी लेने के लिए टैंकरों के पीछे भाग रहे हैं.मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे पानी सप्लाई करने का वादा एक छलावा साबित हुआ है. एलजी ने कहा कि, 'देश की राजधानी मे ऐसे हृदय विदारक दृश्य देखने को मिलेंगे, इसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन, सरकार द्वारा अपनी विफलताओं के लिए अन्य राज्यों पर दोषारोपण किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने इसके पहले शुक्रवार को जल मंत्री आतिशी का एक वीडियो भी X पर पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली वाले भीषण Heatwave और पानी की क़िल्लत से परेशान हैं। इस परेशानी के समय में भी BJP गंदी राजनीति कर रही है. मैं BJP से पूछना चाहती हूं कि इस आपातकाल के समय भी गंदी राजनीति क्यों की जा रही है? क्या हमें साथ नहीं आना चाहिये? अगर BJP अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार से कहेगी तो ये सरकारें दिल्ली को पानी देंगी. जिससे पानी की क़िल्लत को कम किया जा सकेगा। इस संकट के समय में हमें साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है.'