scorecardresearch
 

कोर्ट ने AAP पार्षद के खिलाफ दिया कार्रवाई का आदेश... फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीतने का मामला

बॉबी किन्नर पर कांग्रेस से उम्मीदवार रहीं वरुणा ढाका ने आरोप लगाया था कि पार्षद बॉबी किन्नर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा और जीता, जिसके बाद वो इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंची और अब इस मामले को लेकर कोर्ट में फैसला आया जो पार्षद बॉबी मालिक के लिए मुश्किलें बढ़ा देने वाला है.

Advertisement
X
AAP पार्षद बॉबी किन्नर की बढ़ीं मुश्किलें (फाइल फोटो)
AAP पार्षद बॉबी किन्नर की बढ़ीं मुश्किलें (फाइल फोटो)

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के पार्षद बॉबी किन्नर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रोहिणी कोर्ट ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड नंबर 43A से निगम पार्षद बॉबी किन्नर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल पार्षद बॉबी के खिलाफ ये आदेश फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने को लेकर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बॉबी किन्नर पर कांग्रेस से उम्मीदवार रहीं वरुणा ढाका ने आरोप लगाया था कि पार्षद बॉबी किन्नर ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ा और जीता, जिसके बाद वो इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंची और अब इस मामले को लेकर कोर्ट में फैसला आया जो पार्षद बॉबी मालिक के लिए मुश्किलें बढ़ा देने वाला है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 2022 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हुआ था जिसमें, आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. चुनाव के दौरान सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड नंबर 43 A से आम आदमी पार्टी ने बॉबी किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से वरुणा ढाका को चुनावी मैदान में उतारा. आप की उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने इस चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस की वरुणा ढाका दूसरे स्थान पर रही. इस मामले में वरुणा ढाका ने आरोप लगाया था कि बॉबी किन्नर ने ये चुनाव फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लड़ा, जिसको लेकर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

जाति प्रमाण पत्र को लेकर पूरा विवाद
बता दें कि वार्ड नंबर 43 À एससी और महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी इस मामले में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार वरुणा ढाका ने आरोप लगाया कि बॉबी किन्नर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ा जिसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा जिसके बाद कोर्ट ने शिकायतकर्ता वरुणा ढाका के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी की पार्षद बॉबी किन्नर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement