scorecardresearch
 

'एक मौका केजरीवाल को' अभियान लॉन्च, CM की अपील- वीडियो बनाकर चुनावी राज्यों को बताएं दिल्ली के अच्छे काम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान लॉन्च किया. इसके तहत केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे राजधानी में हुए अच्छे कामों का वीडियो बनाएं. इतना ही नहीं इन वीडियो को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्यों में शेयर करें. ताकि इन राज्यों के लोग हमें मौका दें, जिससे हम वहां अच्छे काम कर पाएं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सीएम ने 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान लॉन्च किया
  • दिल्ली के लोगों से अच्छे काम का वीडियो बनाने की अपील की

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'एक मौका केजरीवाल को' अभियान लॉन्च किया. इसके तहत केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे राजधानी में हुए अच्छे कामों का वीडियो बनाएं. इतना ही नहीं इन वीडियो को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्यों में शेयर करें. ताकि इन राज्यों के लोग हमें मौका दें, जिससे हम वहां अच्छे काम कर पाएं. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं. पिछले 7 सालों में दिल्ली की आप सरकार ने ढेरों अच्छे काम किए हैं. इनकी चर्चा दुनियाभर में हो रहे हैं. दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए यूएन से और स्कूल देखने के लिए अमेरिका की राष्ट्रपति की पत्नी आईं. इतना ही नहीं दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली मिल रही है. 

केजरीवाल ने कहा, ये हम इसलिए कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने मौका दिया. दिल्ली में 49 दिन के काम को देखते हुए 2015 और 2020 में मौका दिया. आप हमारे काम से खुश हैं. हमने जो वादे किए, वे पूरे हुए. क्या बाकी देश में भी अच्छे काम होने चाहिए. बाकी देश में बिजली, पानी मुफ्त होने चाहिए, सड़के, स्कूल अच्छे हो पाएं. बाकी जगह पर हम तभी अच्छा कर पाएंगे, जब बाकी राज्यों के लोग हमें मौका देंगे. 

Advertisement

'हम एक मौका केजरीवाल को अभियान शुरू कर रहे'

केजरीवाल ने कहा, आज हम एक मौका केजरीवाल को, अभियान शुरू कर रहे हैं. इस अभियान में दिल्ली के लोग एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में क्या क्या अच्छा हुआ. आप वीडियो बनाएं कि दिल्ली में कौन कौन से काम अच्छे हुए. इन कामों से क्या क्या फायदा हुआ. आपके बच्चों और आसपास के बच्चों को क्या लाभ हुआ. ये वीडियो आप लोग जरूर बनाएं. वीडियो के अंत में आप अपील करें कि दूसरे राज्यों में भी लोग ऐसा ही विकास चाहते हैं, तो केजरीवाल को एक मौका दें. 

दिल्ली के सीएम ने कहा, अभी चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में आप चुनाव लड़ रही है. इन 4 राज्यों के जितने लोगों को आप जानते हैं, तो उन्हें ये वीडियो भेजें. उन्हें बताएं कि आप अगर एक मौका केजरीवाल को दें, आपकी भी जिंदगी बदल सकती है. उन्होंने कहा, जिन लोगों के वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होंगे, ऐसे 50 दिल्ली वासियों को मैं बुलाऊंगा. उनसे मिलूंगा उनके साथ डिनर करूंगा, मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, मेरी संपत्ति आप हैं. आपकी आवाज में बहुत दम है. अगर आप थोड़ा साथ देंगे, तो बाकी लोग भी सुनेंगे और एक मौका देंगे. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement