scorecardresearch
 

दिल्ली: AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम और आदिल खान को कोर्ट से राहत, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में दर्ज हुई थी FIR

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और आदिल खान को राउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र गौतम और आदिल खान को बरी कर दिया है. 

Advertisement
X
राजेंद्र पाल गौतम (फाइल फोटो)
राजेंद्र पाल गौतम (फाइल फोटो)

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और आदिल खान को राउज एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र गौतम और आदिल खान को बरी कर दिया है.  

Advertisement

राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ ये मामला साल 2021 का है, जहां आप विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी हेड क्वार्टर के सामने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 188 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब आप विधायक समेत 31 लोगों को इस मामले में बरी कर दिया है. 

इससे पहले राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ माहौल तब बना जब आम आदमी पार्टी की ओर से एमसीडी चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया. बीजेपी ने इसको लेकर जमकर हंगामा बोला. बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया था. 

विवादों में क्यों थे राजेंद्र पाल गौतम? 

आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम पिछले दिनों बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए थे, जिसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. उस समय मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे और वो भी शपथ ले रहे थे. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. विवाद बढ़ने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था.  

Advertisement

उस समय राजेंद्र पाल गौतम ने रोते हुए कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर अगर पढ़ाई के रास्ते नहीं खोलते, आरक्षण की व्यवस्था नहीं करते, तो क्या मैं मंत्री या विधायक बना पाता. क्या हम जैसे लोगों को कोई जनरल सीट से चुनाव लड़ाता है? हमारे लोगों के बारे में कोई नहीं सोचता है. 

 

Advertisement
Advertisement