scorecardresearch
 

Ayodhya Special Train: राम भक्तों के लिए खुशखबरी! बिहार से इन स्टेशनों से अयोध्या के लिए शुरू हो रहीं आस्था स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और किराया

समस्तीपुर से अयोध्या को चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 12 फरवरी को रात 8:30 में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा दो और स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों की बोगियों को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है ताकि राम भक्तों को ट्रेन में किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े.

Advertisement
X
Aastha special trains
Aastha special trains

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में राम लला के दर्शन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी क्रम में राम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. भगवान राम के दर्शन के लिए बिहार के समस्तीपुर स्टेशन से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसको लेकर समस्तीपुर रेलमंडल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आज यानी 12 फरवरी को समस्तीपुर स्टेशन से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

Advertisement

इस ट्रेन के बोगियों को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है ताकि राम भक्तों को ट्रेन में किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. बोगियों के रंग-रोगन के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइन काफी बेहतर किया गया है. स्टेशन परिसर में दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल की भी व्यवस्था की गई है.

बिहार के इन स्टेशनों से चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर स्टेशन से अयोध्या के लिए खुलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर समस्तीपुर रेलमंडल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 12 फरवरी को इस ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा. इसके अलावा मंडल के दो और स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें मेहसी स्टेशन से 23 फरवरी को और बापू धाम मोतिहारी से 26 को ट्रेन खुलेगी. इस ट्रेन में कुल 22 बोगियां होंगी, जिसमें 20 स्लीपर क्लास के कोच और दो एसएलआर के कोच लगाए गए हैं. स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा नाश्ता और भोजन देने की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement
Aastha special trains

रूट और किराया

समस्तीपुर से अयोध्या को चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 12 फरवरी को रात 8:30 में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन 8:30 में खुलकर मुजफ्फरपुर, मेहसी, चकिया, बापू धाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, पनियाहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर, मनकापुर होते हुए अगले दिन कटरा 11:45 बजे पहुंचेगी. राम भक्तों को राम लला का दर्शन कराने के बाद 14 फरवरी को कटरा से खुलकर इसी रूट से होते हुए समस्तीपुर वापस आ जाएगी. इस ट्रेन का किराया सबसे कम 760 रुपया रखा गया है, जिसमें यात्रियों के लिए नाश्ता से लेकर खाना तक की व्यवस्था होगी.

राम भक्तों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन के बोगियों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यात्रियों को किसी भी तरीके की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है. ट्रेन के बोगियों के अंदर इंटीरियर डिजाइनिंग से खूबसूरत बनाया गया है. टॉयलेट में मैट आदि लगा कर उसको भी टिप-टॉप बनाया गया है. ट्रेन में चढ़ने के दौरान सभी राम भक्तों को माला पहनाई जाएगी और टीका लगाया जाएगा. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. बताया जा रहा कि अभी तक 1100 राम भक्तों ने टिकट बुक कर ली है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement