scorecardresearch
 

PM मोदी ने समझाया आत्मनिर्भर भारत का फंडा, बोले- हमें सिर्फ ग्लोबल बाजार नहीं भरना, दिल भी जीतना है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्किल और टैलेंट का पावरहाउस है. हमारे स्टार्ट अप इंडस्ट्री की कामयाबी हमारे युवाओं के उत्साह की कहानी कहती है. हमारे युवा लगातार नई सेवाएं और नए प्रोडक्ट बना रहे हैं. उनके लिए देश में और विदेश में विशाल मौके हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्केल और स्टैंडर्ड के दो सिद्धांतों पर आधारित है आत्मनिर्भर भारत
  • भारत स्किल और टैलेंट का पावरहाउस है-पीएम मोदी
  • जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट वाले प्रोडक्ट बनाएं-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर देश के युवाओं, उद्योगपतियों के साथ अपने विचार साझा किए हैं.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत दुनिया के बाजार को सिर्फ अपने उत्पादों से ही भर देना नहीं चाहता है बल्कि हम चाहते हैं कि भारत के प्रोडक्ट दुनिया भर में लोगों का दिल जीतें. पीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत की कंपनियां जो प्रोडक्ट बनाएं, उसकी दुनिया भर में तारीफ हो. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्किल और टैलेंट का पावरहाउस है. हमारे स्टार्ट अप इंडस्ट्री की कामयाबी हमारे युवाओं के  उत्साह की कहानी कहती है. हमारे युवा लगातार नई सेवाएं और नए प्रोडक्ट बना रहे हैं. उनके लिए देश में और विदेश में विशाल मौके हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखे एक लेख को शेयर करते हुए कहा, "दुनिया आज सस्ती, टिकाऊ और प्रयोग करने लायक उत्पादों को खोज रही है. आत्मनिर्भर भारत स्केल और स्टैंडर्ड के दो सिद्धांतों पर आधारित है. हम ज्यादा से ज्यादा पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि हम वैसे उत्पाद बनाएं जो अच्छी क्वॉलिटी के हो."

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के बाजार को सिर्फ अपने उत्पादों से नहीं भर देना चाहता है. हम चाहते हैं कि भारत के उत्पाद दुनिया के लोगों का दिल जीतें. जब हम मेक इन इंडिया की चर्चा करते हैं तो हम न सिर्फ दुनिया की जरूरतों को पूरा करने की बात करते हैं बल्कि हम चाहते हैं कि हमें वैश्विक स्वीकृति भी मिले. 

Advertisement

पर्यावरण पर उत्पादन के असर की ओर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि वे अपील करते हैं कि हमारे प्रोडक्ट और सर्विसेज Zero Effect, Zero Defect की कैटेगरी में आते हों. नरेंद्र मोदी ने बताया कि इंडस्ट्री लीडर्स, व्यावसायिक प्रतिनिधियों और प्रोफेशनल से बात करके उन्हें लगा है कि भारत में इस बारे में पहले से ही लोग सजग हो गए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे लिए बाजार है. एक देश के रूप में दुनिया हमारे ऊपर भरोसा करती है, दुनिया को हमारी साख पर भरोसा है. 

हमारे लोगों की योग्यता और देश की साख के दम पर भारत के प्रोडक्ट दुनिया भर में जाएंगे. यही आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों को सच्चे रूप में अमल में लाना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement