scorecardresearch
 

TMC का दावा, आयकर अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया कि रविवार को आयकर अधिकारियों (IT) ने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. TMC के अनुसार, आईटी की टीम ने उनके हेलिकॉप्टर पर छापा मारा और तलाशी ली. उनके सुरक्षाकर्मियों को रोककर प्रत्येक बैग को खोलकर तलाशी ली गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया कि रविवार को आयकर अधिकारियों (IT) ने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. TMC के अनुसार, आईटी की टीम ने उनके हेलिकॉप्टर पर छापा मारा और तलाशी ली. उनके सुरक्षाकर्मियों को रोककर प्रत्येक बैग को खोलकर तलाशी ली गई. इसके अलावा हेलिकॉप्टर के हर कोने की तलाशी ली गई. टीएमसी सूत्रों ने दावा किया कि जब अभिषेक बनर्जी के सुरक्षाकर्मियों ने कारण पूछा, तो आईटी अधिकारी मौखिक विवाद में पड़ गए और हेलिकॉप्टर को अवैध रूप से जब्त करने की धमकी दी. अभिषेक बनर्जी ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग, NIA और भाजपा को टैग करते हुए लिखा, आज मेरे हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई. उन्हें कुछ नहीं मिला. जमींदार अपनी पूरी ताकत लगा सकते हैं, लेकिन बंगाल की प्रतिरोध भावना कभी नहीं डिगेगी.

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बौखला गए हैं. उन्होंने कहा, 'अभिषेक के हेलिकॉप्टर का ट्रायल रन हो रहा था. आईटी अधिकारियों ने इसकी तलाशी ली और जब पूछा गया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि वे इसे रोक सकते हैं या इसमें देरी कर सकते हैं.' आईटी टीम को हेलिकॉप्टर में कुछ नहीं मिला. बीजेपी परेशान है इसलिए ऐसा कर रही है.

आयकर अधिकारियों ने दावे का किया खंडन
TMC के दावे के बाद आयकर विभाग के सूत्रों ने रविवार को दावा किया कि तलाशी जैसी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. टीएमसी नेता हेलीकॉप्टर में मौजूद भी नहीं थे. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के आने की सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिली, आवश्यक जानकारी एकत्र करने के बाद विभाग के अधिकारी वहां से चले गये. हेलीकॉप्टर में केवल दो सुरक्षाकर्मी सवार थे.

Advertisement

इससे पहले दिन में एक्स पर एक पोस्ट में टीएमसी ने कहा कि सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में अभिषेक बनर्जी की यात्रा के लिए बेहाला फ्लाइंग क्लब में हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग चल रही थी. उसी वक़्त आईटी अधिकारियों की एक टीम पहुंची और बड़े पैमाने पर इसकी तलाशी ली.

Live TV

Advertisement
Advertisement