उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में MoS शिपिंग के समर्थकों, मतुआ महासंघ के नेता शांतनु ठाकुर और TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी के बीच जमकर बवाल और हंगामा हुआ.
मतुआ गए थे अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी उत्तर 24 परगना के बनगांव में मतुआ गढ़ ठाकुरनगर गए थे. यह केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री शांतनु ठाकुर का लोकसभा क्षेत्र है. ठाकुर के समर्थकों और मतुआ महासंघ के नेताओं ने कहा कि बंगाल पुलिस मंदिर में आई थी जो उनके अनुसार मतुआओं का अपमान था. मतुआ महासंघ के नेताओं ने अभिषेक बनर्जी के आगमन से पहले गो बैक के नारे लगाए और काला झंडा लहराया. मतुआ महासंघ के नेताओं ने उस मुख्य मंदिर को बंद कर दिया जहां अभिषेक बनर्जी को जाना था.
ठाकुरबाड़ी किसी की निजी संपत्ति नहींः अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी हंगामे के बीच ठाकुरनगर पहुंचे और मुख्य मंदिर के बगल में स्थित एक अन्य मंदिर में पूजा-अर्चना की. अभिषेक ने कहा कि शांतनु ठाकुर और उनके भाजपा विधायक भाई सुब्रत की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय सुरक्षा ने महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन्हें परेशान किया. अभिषेक बनर्जी ने कहा, "ठाकुरबाड़ी किसी की निजी संपत्ति नहीं है. मतुआ धाम सभी के लिए है. कोई भी पूजा करने आ सकता है. शांतनु ठाकुर और उनके गुंडे हरिचंद ठाकुर के कामों पर काला धब्बा लगा रहे हैं. उनके घर में पानी का कनेक्शन ममता बनर्जी ने किया था.
ठाकुरबाड़ी उनकी निजी संपत्ति नहीं है. बल प्रयोग करने और ठाकुरबाड़ी में प्रवेश करने में 5 मिनट लग सकते हैं लेकिन हम ऐसा कुछ भी नहीं मानते हैं. मैं यहां प्रार्थना करने आया था और केंद्रीय बलों ने हमारी महिला समर्थकों को पीटा. धर्म के साथ राजनीति करने वालों को जनता भविष्य में इसका जवाब देगी.
केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप के लिए किया अनुरोध
दूसरी ओर, भाजपा नेताओं और यहां तक कि शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतुआ महासंघ के सदस्यों पर हमला किया. उधर, दूसरी ओर अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के पदाधिकारियों और मतुआ समुदाय के सदस्यों ने ट्वीट किया कि, "टीएमसी के गुंडों ने पुलिस के सामने पवित्र श्री धाम मंदिर; मटुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी पर हमला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध है कि कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें और सदस्यों और कार्यालय को सुरक्षा प्रदान करें."