scorecardresearch
 

TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को ED ने कोलकाता एयरपोर्ट पर रोका, दुबई जा रही थीं रुजिरा

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त रोक लिया गया, जब वह दुबई के लिए रवाना हो रही थीं. ईडी ने उन्हें दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है और उन्हें समन दिया गया है.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को एक बार फिर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रोका गया है.  रुजिरा दुबई जा रही थीं लेकिन फ्लाइट में सवार होने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया. बंगाल कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में उन्हें हवाई अड्डे पर रोका गया.

Advertisement

इस वजह से रोकी गईं रुजीरा

रुजीरा बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है और दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को वह जब दुबई के लिए एक फ्लाइट पकड़ने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंची तो तभी आव्रजन विभाग द्वारा उन्हें रोक दिया गया और बोर्डिंग से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक,रुजिरा को फिर से जारी एक सक्रिय लुक-आउट-सर्कुलर के आधार पर रोका गया था.

ईडी का दावा है कि लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी नाम की दो कंपनियां अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं. ईडी का दावा है कि इन फर्मों ने आरोपियों के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से कथित रूप से 4.37 करोड़ रुपये की सुरक्षा निधि प्राप्त की, जिनकी कोयला तस्करी मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

ईडी की जांच में सामने आई थी ये बात

कोयला तस्करी मामले में सूत्रों ने आजतक को बताया कि अपनी जांच के दौरान ED ने कथित तौर पर पाया कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के लिंक वाली दो कंपनियों लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने आरोपी के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से 4.37 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन फंड लिया. अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी कथित तौर पर लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी कथित तौर पर उनके पिता के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.

 

Advertisement
Advertisement