समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आसिम आज़मी (Abu Asim Azmi) के औरंगज़ेब वाले बयान पर सियासत गर्म है. अब बीजेपी लीडर नवनीत राणा ने बयान जारी करते हुए कहा, "कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में एक स्टेटमेंट दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के तौर पर प्रशासन चलाया, बहुत अच्छी सेवा दी. उनको मैं याद दिलाना चाहती हूं कि जिस महाराष्ट्र की विधानसभा में चुनकर आप पांच-पांच साल जाकर बैठते हैं ना उस महाराष्ट्र के राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज थे. तुम्हारे बाप औरंगजेब ने संभाजी महराज पर अत्याचार किया."
उन्होंने आगे कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार से गुजारिश करना चाहती हूं कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम बदलकर हमारे भगवान संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया, उसी तरह औरंगज़ेब की कब्र को भी तोड़ दिया जाना चाहिए."
नवनीत राणा ने कहा कि जाकर छावा पिक्चर देखनी चाहिए कि तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान संभाजी महराज के साथ क्या किया था.
अबू आजमी ने क्या कहा था?
एसपी नेता अबू आसिम आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर और असहिष्णु शासक नहीं थे बल्कि उन्होंने कई मंदिरें भी बनवाई थी. औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब ने अगर मंदिर तोड़े तो की मस्जिदें भी तोड़ी थी, इसमें हिंदू-मुस्लिम करने की कोई जरूरत नहीं है.
अबू आजमी ने दिया स्पष्टीकरण
औरंगजेब पर बयान को लेकर सियासत शुरू होने के बाद अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा, "मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है."
उन्होंने आगे कहा कि मैं इतना बड़ा नहीं हूं. मैं जो कुछ कहा था, वह असल में इतिहासकारों का व्यक्तव्य था. अगर मेरे इन बयानों की वजह से कोई आहत हुआ तो मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं. लेकिन प्रशांत कोराटकर और राहुल सोलापुरकर ने शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के बारे में जो कुछ भी कहा है, उस पर भी ध्यान देना चाहिए.
अबू आसिम आजमी पर FIR
औरंगजेब पर की गई टिप्पणी के संबंध में विधायक अबू आज़मी के खिलाफ नौपाड़ा थाने में जीरो FIR दर्ज की गई और उसे मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद, मरीन ड्राइव थाने में आज धारा 299, 302, 356(1), 356(2) बीएनएस के तहत सीआर नंबर 59/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में आगे जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'औरंगजेब ने बनवाए मंदिर', अबू आजमी के बयान पर बवाल, एकनाथ शिंदे ने की माफी की मांग
ठाणे में प्रोटेस्ट
अबू आज़मी के बयान का असर ठाणे में भी देखा जा रहा है. मराठा क्रांति मोर्चा और सम्पूर्ण मराठा समाज द्वारा अबू आज़मी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. ठाणे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर लोगों ने प्रोटेस्ट किया. इस दौरान, अबू आज़मी का पुतला जलाने की भी कोशिश की गई.