गोवा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी के खिलाफ कैलंगुट में सार्वजनिक उपद्रव और झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज की है. यह घटना 3 मार्च 2025 की रात 11:12 बजे की है. पीसीआर पणजी को सूचना मिली कि कैंडोलिम की न्यूटन सुपर मार्केट के बाहर झगड़ा हो रहा है. हालात का जायजा लेने के लिए 'रोबोट-12' टीम को मौके पर भेजा गया.
किसी ने भी दर्ज नहीं कराई शिकायत
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि स्थानीय लोग शिकायतकर्ता को पुलिस थाने ले जाने से रोक रहे थे. इसके बाद पीएसआई परेश सिनारी और उनकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने झगड़े में शामिल दोनों पक्षों को कैलंगुट पुलिस स्टेशन ले जाकर शिकायत दर्ज कराने का मौका दिया लेकिन दोनों पक्षों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
फरहान आजमी के पास था लाइसेंसी हथियार
प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी को जिला अस्पताल मापुसा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, लेकिन उन्होंने मेडिकल जांच से भी इनकार कर दिया. फरहान आजमी के पास एक लाइसेंसी हथियार था, जिसका लाइसेंस उन्होंने पुलिस को दिखाया. उनके पास गोवा में हथियार ले जाने का वैध परमिट भी मौजूद था.
आरोपियों को जारी किया गया नोटिस
चूंकि यह विवाद सार्वजनिक स्थल पर हुआ और इससे शांति भंग हुई, इसलिए कैलंगुट पुलिस स्टेशन के पीएसआई परेश सिनारी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की. इस मामले में आरोपी जीयोन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस, अबू फरहान आजमी, शाम और अन्य को BNSS की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया गया है.