दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी (visibility) बेहद कम रह गई है. रेल व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. सड़क पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है. कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ी घटनाएं हो गईं हैं. यहां कई वाहन टकरा गए, जिनमें तीन की मौत हो गई, वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (visibility) बेहद कई हो गई है. उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर घने कोहरे का कहर दिखा है. यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया. कोहरे के बीच एक के बाद एक 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन भिड़ गए. ये वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे. एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते गए.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई डबल डेकर बस
वहीं एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई, वहीं लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा. इनमें से 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत, कई घायल
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे में 2 की मौत हो गई, वहीं 13 घायल हो गए. यहां देर रात बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बस में सवार करीब 13 लोग घायल हुए हैं. यह लोग पंजाब से वृंदावन जा रहे थे. विजिबिलिटी कम होने से बस ट्रक से टकरा गई. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. यह घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र की है. सीएमएस एसके चौधरी ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन कर वृंदावन से आ रहे थे. यह सभी पंजाब के रहने वाले हैं. दो लोगों की डेथ हो गई है. उनका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी टकराईं कई गाड़ियां
ग्रेटर नोएडा में भी कोहरे का कहर दिखा है. यहां घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसस-वे पर हादसा हो गया. कई गाड़ियां कम विजिबिलिटी के कारण आपस में टकरा गईं. थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हादसा हुआ है. यहां करीब 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यह घटना आगरा की ओर जाने वाली लेन पर हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची है.
यहां देखें वीडियो
फतेहपुर में नेशनल हाइवे पर टकराईं तीन गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एनएच2 पर घने कोहरे के चलते तीन गाड़ियां बारी बारी से आपस में टकरा गईं. यह घटना जिले के थाना थरियांव के पूर्वी बाईपास पर हुई है. यहां ट्रेलर ने डीसीएम में टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रही कंटेनर डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर आधे घंटे तक डीसीएम में फंसा रहा. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. लोगों ने सूचना पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को दी. सूचना के बाद भी जब एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आई तो पुलिस अपनी गाड़ी से घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहा हाल?
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए. ठंड भी अपना असर दिखा रही है. दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर और दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया है.
कहां कितनी विजिबिलिटी की गई रिकॉर्ड
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर 0 मीटर, पटियाला में 25 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ में 25 मीटर प्रयागराज में 25 मीटर और वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी आने वालीं ट्रेन और फ्लाइट्स भी लेट हैं. घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर फ्लाइट्स देरी से आ रही हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय करीब 110 उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया है. इन क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है. (हिमांशु मिश्रा, विशाल व दुष्यंत कुमार के इनपुट के साथ)