
दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर RPF के जवान की सूझबूझ से भयानक हादसा होते-होते बचा. रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने जान की बाजी लगाकर शख्स की जान बचाई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. हादसा दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ था.
23 जुलाई रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होती है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद 2 लोग दोनों हाथों में बैग लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश उनको भारी पड़ जाती है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे फंस जाता है और दूसरी तरफ ट्रेन अपनी स्पीड पकड़ लेती है.
ट्रेन संग घिसटता गया शख्स
फिर शख्स ट्रेन के साथ घिसटता चला जाता है. तब ही RPF का जवान और एक अन्य शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे शख्स को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं. इसी बीच ट्रेन के साथ घिसटता हुआ शख्स RPF के जवान से दूर चला जाता है. जवान ट्रेन के पीछे दौड़ता है और फिर उस शख्स को पकड़ कर प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लेता है.
इस तरह RPF के कांस्टेबल राजवीर सिंह बहादुरी दिखाते हुए उस शख्स की जान बचा लेते हैं. रेलवे डिपार्टमेंट और RPF के सीनियर अफसरों के बीच इस सीसीटीवी फुटेज और सीसीटीवी में राजवीर की बहादुरी के चर्चे हैं. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.