राजस्थान के धौलपुर जिले की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंग रैप के आरोपी को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वह 6 साल से फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर एसपी ने दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
धौलपुर शहर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि 5 दिसंबर 2017 को महिला पुलिस थाना पर एक महिला ने शिकायत की थी. इसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री का 7 लोग अपहरण कर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
मेडिकल रिपोर्ट में हुई थी गैंगरेप की पुष्टि
इस दौरान पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया और उसका मेडिकल कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के दर्ज बयानों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
मगर, बद्दूपुरा का रहने वाला सातवां आरोपी 29 साल का सीताराम पुत्र रामविलास किसी तरह से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी गई थी.
इसी कड़ी में मुखबिर ने पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना दी. इस पर कार्रवाई करते हुए धौलपुर पुलिस ने आज गुरुवार को बाड़ी रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास से आरोपी सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.