scorecardresearch
 

Delhi Corona cases: दिल्ली में 4 दिन में कम हुए 15 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज, पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट

दिल्ली में पिछले 3 दिन से रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामले, ठीक होने वाले कोरोना मरीज़ों से कम हैं. इसके अलावा, दिल्ली में पिछले 4 दिनों यानी 15 जनवरी से 18 जनवरी तक पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज हुई है.

Advertisement
X
Delhi में संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट आई है.
Delhi में संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट आई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में 11,684 नए मरीज
  • बीते दिन से 5.52% संक्रमण दर में कमी

दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार कम हो रही है. साथ ही, संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट आई है. वहीं, सिर्फ 4 दिन में होम आइसोलेशन में इलाजरत 6 हजार से ज़्यादा मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में 11, 684 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 38 मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 22.47% दर्ज की गई. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक : 

15 जनवरी को 20618 केस दर्ज हुए, 19554 मरीज ठीक हुए. इस दिन एक्टिव मामलों की संख्या 93407 हो गई. 

16 जनवरी को 18285 मामले दर्ज हुए और 21846 मरीज ठीक हुए थे। इस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 89819 हो गई.

17 जनवरी को 12527 केस दर्ज हुए और 18340 मरीज ठीक हुए. इस दिन एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 83982 हो गई. 

18 जनवरी को 11684 केस दर्ज हुए, और 17516 मरीज ठीक हुए. इस दिन एक्टिव केस संख्या घटकर 78112 हो गई.

चार दिन में घटे 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

मतलब इन 4 दिनों में दिल्ली में 15,295 एक्टिव मरीज घट गए हैं. वहीं, दिल्ली में पिछले 3 दिन से रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामले, ठीक होने वाले कोरोना मरीज़ों से कम हैं. इसके अलावा, दिल्ली में पिछले 4 दिनों यानी 15 जनवरी से 18 जनवरी तक पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज हुई है.

Advertisement

इन आंकड़ों पर भी करें गौर

15 जनवरी को दिल्ली में 67,624 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज हुई. 16 जनवरी को दिल्ली में 65,621 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 27.87% पहुंची. 17 जनवरी को 44,762 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 27.99% थी. वहीं, 18 जनवरी को दिल्ली में कुल 52,002 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.47% पर पहुंच गई है. 

दिल्ली में सिर्फ 4 दिन में होम आइसोलेशन में इलाजरत 6 हजार से ज़्यादा मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में 18 जनवरी तक होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज इलाजरत हैं. 15 जनवरी को 69554 मरीज इलाजरत थे, 16 जनवरी को 68411 मरीज़, 17 जनवरी को 68275 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे थे. इन 4 दिनों में होम आइसोलेशन में इलाजरत 6,122 मरीज ठीक हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement