गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. अभिनेता रवि किशन ने खुद ट्वीट कर अपने भाई के निधन की जानकारी दी.
रवि किशन ने लिखा, दुःखद समाचार.. आज मेरे बड़े भाई रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुखद निधन हो गया है. बहुत कोशिश की लेकिन बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक है. महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन. ओम शांति
दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
(इनपुट- गजेंद्र बोका)