scorecardresearch
 

Actress Assault Case : मलयालम अभिनेत्री के शोषण केस में ऐक्टर दिलीप से अगले हफ्ते फिर होगी पूछताछ

Actress Assault Case : केरल हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में मामले की आगे की जांच रद्द करने की ऐक्टर दिलीप की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने अभिनेता से फिर से पूछताछ करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
ऐक्टर दिलीप की फाइल फोटो
ऐक्टर दिलीप की फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल HC खारिज कर चुका है ऐक्टर की याचिका
  • 18 अप्रैल को मामले में सुनवाई करेगी विशेष कोर्ट

मलयालम अभिनेत्री से मारपीट मामले के 8वें आरोपी और कथित साजिशकर्ता अभिनेता दिलीप से मामले की जांच कर रही विशेष टीम अगले हफ्ते फिर पूछताछ करेगी. इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है. अभिनेता को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उनके अनुरोध पर अब पूछताछ अगले सप्ताह होगी.

Advertisement

जांच अफसरों की हत्या की साजिश का आरोप

पूछताछ मुख्य रूप से निर्देशक बालचंद्र कुमार के बयान पर केंद्रित होगी. निर्देशक ने अभिनेता के आरोपी पल्सर सुनी के साथ जुड़े होने के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिलीप के पास एक्ट्रेस पर हुए हमले की तस्वीरें हैं. अभिनेता पर अभिनेत्री से मारपीट मामले के शामिल जांच अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.

कोर्ट ने 14 अप्रैल तक मांगी जांच रिपोर्ट

ट्रायल कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया है कि वह अभिनेत्री पर हमला मामले का विवरण 14 अप्रैल तक पेश करे और रिपोर्ट जमा करे. मामले पर 18 अप्रैल को विचार किया जाएगा.

2017 में लगा था मारपीट, यौन शोषण का आरोप

2017 में मलयालम अभिनेत्री ने अभिनेता दिलीप पर मारपीट व यौन शोषण का केस दर्ज करवाया था. इस आरोप के बाद से दिलीप न्यायिक हिरासत में रहे. इस मामले में दिलीप पर जांच अधिकारियों को धमकी देने और वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों को पैसे देने का आरोप भी लगा था.

Advertisement

अभिनेत्री ने केरल सीएम से मांगी थी मदद

इस मामले में पीड़ित अभिनेत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी मदद मांगी थी. उसने पत्र लिखकर हुए कहा था कि इन आरोपों जांच होनी चाहिए. मैं न्याय चाहती हूं. पत्र के बाद राज्य सरकार ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसे स्वीकार कर लिया गया. इस मामले में अब दोबारा पूछताछ होगी.

 

Advertisement
Advertisement