scorecardresearch
 

'रन्या हमारे साथ नहीं रहती, स्मगलिंग की बात सुनकर मैं भी हैरान', बेटी की गिरफ्तारी पर क्या बोले DGP राव

कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव पर दुबई से सोना तस्करी के आरोप लगे हैं, और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ पकड़ी गईं. उनके पिता रामचंद्र राव, कर्नाटक पुलिस के अधिकारी हैं और उनका कहना है कि वह सदमे में हैं, और ये कि वह उनके साथ नहीं रहती. रन्या ने पिछले साल दुबई की दो दर्जन से भी ज्यादा यात्राएं कीं, जिनमें उन्होंने कथित तौर पर सोना तस्करी की.

Advertisement
X
रन्या राव
रन्या राव

कन्नड़ और तमिल फिल्म की अभिनेत्री और रामचंद्र राव की सौतेली बेटी, रन्या राव को दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है. रन्या को देर रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.8 किलोग्राम विदेशी सोने के साथ पकड़ा गया. इस घटना पर उनके पिता रामचंद्र राव ने कहा कि वह "हैरान" हैं और ये कि "रन्या हमारे साथ नहीं रहती."

Advertisement

एक्ट्रेस रन्या राव के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के महानिदेशक हैं. उन्होंने कहा, "जब मीडिया के जरिए ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी हैरान और हताश हो गया, मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी, किसी भी अन्य पिता की तरह मैं भी सदमे में हूं."

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर 14 किलो गोल्ड, घर पर रेड में 2 करोड़ कैश बरामद... एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें

'रन्या हमारे साथ नहीं रहती, अलग रहती है'

एक्ट्रेस के आईपीएस पिता रामचंद्र राव ने कहा, "वह (रन्या) हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रह रही है, कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्या होनी चाहिए. खैर, कानून अपना काम करेगा, मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है. मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता."

Advertisement

एक किलो सोना लाने का एक लाख रुपये चार्ज

सूत्रों के मुताबिक, रन्या ने पिछले साल में करीब 30 बार दुबई की यात्रा की और हर बार सोना भारत लाई हैं. वह अपने शरीर पर सोना चिपका कर और उसके कपड़ों में छिपाकर सुरक्षा से बच निकला करती थी. उनकी यात्रा के दौरान वह हेरफेर की हुई जैकेट और कमरबंद का इस्तेमाल करती थी.

यह भी पढ़ें: 15 दिन में दुबई के 4 ट्रिप, सिक्योरिटी बाईपास की सेटिंग... एयरपोर्ट पर 12cr के सोने संग ऐसे धरी गई एक्ट्रेस रन्या राव

अब तक की जांच में सामने आया है कि रन्या 1 किलो तस्करी किए गए सोने पर 1 लाख रुपए कमा रही थी और एक यात्रा में 12-13 लाख रुपये तक कमाती थी. डीआरआई की नजर में होने के कारण, रन्या की निगरानी की जा रही थी. दुबई से लौटते समय उन्हें हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि बार-बार दुबई जाने वालों को डीआरआई नियमों के मुताबिक सावधानीपूर्वक जांच की जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement