भारतीय अरबपति गौतम अडानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बड़ा दावा करते हुए उन पर रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगाया है.
SEC के अफसरों का दावा है कि गौतम अडानी ने अगस्त 2021 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी. ये मीटिंग इसलिए की गई थी, ताकि सरकारी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ डील करने में राज्य की अनिच्छा को दूर किया जा सके. SEC की अदालती फाइलिंग के मुताबिक डील सिक्योर करने के लिए 'इंसेंटिव' पर बातचीत की गई थी.
SEC फाइलिंग में बताया गया है कि उस बैठक में या उसके संबंध में गौतम अडानी ने SECI के साथ बिजली आपूर्ति समझौते में घुसने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने का वादा किया था. अमेरिकी अभियोग, जिसमें अडानी पर रिश्वत की पेशकश और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, उसमें उल्लेख किया गया था कि आंध्र प्रदेश की एक सरकार के अधिकारी (विदेशी अधिकारी) को 1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.
हालांकि, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी पहले कह चुकी है कि उसका अडानी ग्रुप कोई सीधा समझौता नहीं है. बता दें कि रेड्डी की सरकार आंध्र प्रदेश में 2019-2024 के बीच सत्ता में थी.
क्यों अमेरिका में घिरे गौतम अडानी?
सबसे पहले बात कर लेते हैं अमेरिका में गौतम अडानी किन आरोपों में घिरे हैं. तो बता दें कि अमेरिका में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटी रिश्वत की पेशकश करने का आरोप लगा है.