scorecardresearch
 

'कोलकाता में हुए रेप और मर्डर केस से खुद को अलग कर लें कपिल सिब्बल, न करें पैरवी...', अधीर रंजन चौधरी की अपील

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोलकाता कांड के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा है. सभी लोग न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के आम लोगों का गुस्सा और सेंटीमेंट को देखते हुए सिब्बल अपराधियों की तरफदारी ना करे तो बेहतर है.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी

देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में हुए रेप और मर्डर की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल सिब्बल को इस मामले से खुद को अलग कर लेने का आग्रह किया. अधीर रंजन ने कहा कि ये मुद्दा देश के लोगों की भावनाओं के साथ जुड़ा है, इसलिए कपिल सिब्बल इस केस से हट जाएं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोलकाता कांड के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा है. सभी लोग न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल के आम लोगों का गुस्सा और सेंटीमेंट को देखते हुए सिब्बल अपराधियों की तरफदारी ना करे तो बेहतर है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आपके बारे में लोग सोशल मीडिया पर भला बुरा लिख रहे हैं. ये देखकर मुझे अच्छा नहीं लगता.   

ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में हंगामा मचने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अहम चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग की है. न्यूज एजेंसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बलात्कार के अपराधियों को सजा के साथ-साथ कड़े कानून की मांग की है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद यह पत्र लिखा है. ममता ने की कड़े कानून बनाने की मांग देश भर में बलात्कार के मामलों की नियमित घटना पर ध्यान देते हुए, सीएम ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 बलात्कार के मामले प्रतिदिन होते हैं. कई मामलों में, बलात्कार पीड़ितों की हत्या भी कर दी जाती है.

मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल की पॉलीग्राफ टेस्ट 
सीबीआई गुरुवार को आरोपियों को सियालदह कोर्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट और मजिस्ट्रेट के सामने बयान की अर्जी के लिए लेकर पहुंची थी. पॉलीग्राफ टेस्ट में जज और जिसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, दोनों की सहमति लेना जरूरी होता है. आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी मामला कोर्ट में है जिस पर कल फैसला होना है.

9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर के साथ हुआ था रेप 
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था. जांच में पता चला कि डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की गई. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना से डॉक्टर्स में नाराजगी फैल गई और हड़ताल शुरू कर दी. कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की जांच पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दी. 8 दिन से मामले में सीबीआई जांच कर रही है. डॉ. घोष को 2021 में अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement