scorecardresearch
 

'लगता है अधीर की पहले ही BJP से बात हो गई...', बंगाल कांग्रेस की कलह पर TMC का तंज

कांग्रेस पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी को बीते दिन पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. वह लगातार कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष को लेकर टिप्णी कर रहे हैं. उनकी बयानबाजी के बीच टीएमसी का दावा है कि वह उकसाने की कोशिश कर रहे हैं और हो सकता है बीजेपी से बातचीत कर रखे हों.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी (PTI photo)
अधीर रंजन चौधरी (PTI photo)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बहरामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी पर यह तंज किया है. पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि हो सकता है कि अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही बीजेपी से बात कर रखा है.

Advertisement

टीएमसी नेता कुनाल घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस से निलंबित होना चाहते हैं. वह उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. हो सकता है कि उन्होंने पहले ही बीजेपी से बातचीत कर रखा हो.

यह भी पढ़ें: रामदास आठवले ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को दिया NDA ज्वाइन करने का ऑफर

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए अधीर

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने जाने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि उन्हें इस बारे में एक मीटिंग में पता चला कि उन्हें पद से हटा दिया गया है. मसलन, पूर्व कांग्रेस सांसद ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि उन्हें किसी से रिप्लेस कर दिया जाए.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बाद में उन्हें पार्टी की तरफ से फोन आया और कहा गया कि वह एक मीटिंग बुलाएं. उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मीटिंग मेरी अध्यक्षता में ही बुलाई गई है. उस वक्त तक मैं अध्यक्ष था लेकिन मीटिंग की शुरुआत में जब गुलाम अली मीर संबोधन दे रहे थे, तो उन्होंने मुझे पूर्व अध्यक्ष के रूप से संबोधित किया. तब पता चला कि मैं पश्चिम बंगाल का पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बन गया हूं.

Advertisement

रामदास आठवले ने दिया खुला ऑफर

अधीर रंजन चौधरी को राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले ने उन्हें खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि हारने की वजह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. उनका अपमान किया जा रहा है. कांग्रेस के इस रवैये की वजह से कई लोग पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें: अधीर रंजन, मेनका गांधी, अर्जुन मुंडा, राजीव चंद्रशेखर, नवनीत राणा, संजीव बालियान, आर. के. सिंह... संसद में एक्टिव चेहरों में कौन-कौन इस बार नहीं दिखेगा?

आठवले ने कहा, "मैं अधीर रंजन जी से अनुरोध करता हूं कि अगर कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा है तो उन्हें कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए. मैं उन्हें एनडीए या मेरी पार्टी आरपीआई में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं."

सांसदी के चुनाव हारे अधीर

अधीर रंजन चौधरी अभी भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. उन्हें सिर्फ बंगाल कांग्रेस के चीफ के पद से हटाया गया है. हाल ही के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी को मुर्शिदाबाद के बहरामपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था. टीएमसी ने यहां पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा था, जिन्होंने चौधरी को 85 हजार से भी ज्यादा वोट से हराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement