scorecardresearch
 

अधीर रंजन का PM मोदी को पत्र, कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर बंगाल के लोगों को किया जा रहा तंग

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बंगाली भाषी छात्रों और परिवारों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश के नाम पर बंगाल के लोगों को परेशान किया जा रहा है.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने बंगाली भाषी छात्रों और परिवारों को बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश के नाम पर परेशान किए जाने का मुद्दा उठाया है.  

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल प्रेसीडेंसी देश का सबसे बड़ा प्रांत था, और उस समय से ही बंगाली भाषी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में बसते आए हैं. 1911 में जब ब्रिटिश भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट हुई, तब भी बड़ी संख्या में बंगाली अधिकारी दिल्ली आकर बस गए.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में घुसपैठियों पर संग्राम, CM आतिशी ने अमित शाह से पूछे चार सवाल, तो बीजेपी ने किया पलटवार

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में दिल्ली और अन्य जगहों पर बंगाली भाषी छात्रों को निशाना बनाया गया है. उनके माता-पिता और उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. एमसीडी द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गरीब बंगाली छात्रों और उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्लंबर का काम करते थे बांग्लादेशी, अवैध रूप से इस शहर में रहते मिले; मकान मालिक भी बना आरोपी

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 175 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है. जांच में पाया गया कि ये सभी बिना किसी वैध दस्तावेज के दिल्ली में रह रहे थे. आउटर दिल्ली में चल रहे इस अभियान में पुलिस ने घर-घर जाकर जांच की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इसके बाद 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक सहित 6 फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरफ्तार, 21 आधार कार्ड भी बरामद

अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया, पश्चिम दिनाजपुर और 24 परगना जिलों से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली और अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए जाते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि असली बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाए, लेकिन पश्चिम बंगाल के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों को 'नो एडमिशन', शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अभियान से बंगाली भाषी लोगों में डर का माहौल बन रहा है. प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि बंगाल के लोगों के साथ किसी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement