scorecardresearch
 

'SIT जांच के लिए पेश हों आदित्य ठाकरे...', शीतकालीन सत्र में तूल पकड़ रहा दिशा सालियान केस

पिछले सत्र में इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन करने के बाद फिर एक बार SIT की जांच अपडेट को लेकर बहस छिड़ गई है. बीजेपी विधायकों ने इस मामले में आदित्य ठाकरे की जांच की मांग की थी. आज सत्र के पहले ही दिन बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे को जाँच क सामने पेश होने की और सभी अटकलों को पूर्णविराम लगाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)

नागपुर के शीतकालीन सत्र में दिशा सालियान मामला फिर से उछला है. बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि, दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे स्वयं SIT के सामने पेश हो. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत मामला फिर एक नागपुर क शीतकालीन सत्र में तूल पकड़ रहा है.

Advertisement

SIT जांच अपडेट को लेकर छिड़ी बहस
पिछले सत्र में इस मामल की जांच के लिए SIT का गठन करने के बाद फिर एक बार SIT की जांच अपडेट को लेकर बहस छिड़ गई है. बीजेपी विधायकों ने इस मामले में आदित्य ठाकरे की जांच की मांग की थी. आज सत्र के पहले ही दिन बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने आदित्य ठाकरे को जाँच क सामने पेश होने की और सभी अटकलों को पूर्णविराम लगाने की सलाह दी है.

दिशा सालियान केस में जिस प्रकार से बातें सामने आ रही हैं और शंका पैदा कर रही हैं, ऐसे में आदित्य ठाकरे ने स्वयं SIT की जांच के सामने पेश हो, SIT का विरोध करके जो सवाल उठ रहे हैं ऐसे में और भी शंका उपस्थित हो जाएगी. 

उद्धव गुट के नेताओं ने कही ये बात
हालांकि उद्धव गुट के नेता और विधायक सुनील प्रभु ने सरकार पर पलटवार करते हुए मांग की है कि सरकार को सच में SIT की जांच लगानी है तो ललित पाटिल ड्रग्स मामले में लगाए. ताकि राज्य में ड्रग्स फैक्ट्री खोलकर रैकेट चलाने वालों के पीछे कौन से मंत्री का हाथ है ये सामने आएगा. आदित्य ठाकरे को रडार पर लेकर सरकार सिर्फ दबाव बनाने का काम कर रही है ऐसा आरोप सुनील प्रभु ने लगाया है.

Advertisement

ललित पाटिल के ड्रग्स मामले मे SIT कमेटी बनाने की चुनौती
हर सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों को निशाना बनाया जाता है. यह सरकार इस मुद्दे को केवल सत्र के दौरान ही क्यों उठाती है? वे विपक्ष के नेताओं से क्यों डरते हैं? मैं राज्य सरकार को ललित पाटिल के ड्रग्स मामले में एसआईटी कमेटी बनाने की चुनौती देता हूं, यह मौत खारघर में महाराष्ट्र के गृह मंत्री भूषण के कार्यक्रम के दौरान हुई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement