भारतीय नौसेना को अपना नया चीफ मिल गया है. एडमिरल आर हरि कुमार ने नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है. उन्हें एडमिरल करमबीर सिंह ने कमान सौंपी. समारोह में एडमिरल आर हरिकुमार ने अपनी मां विजय लक्ष्मी के पैर छूए. उनसे आशीर्वाद लेते हुए उन्हें गले लगाया. करमबीर सिंह 41 साल से अधिक की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. वह नौसेना के 25वें चीफ हैं. एडमिरल आर हरि कुमार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र हैं.
नौसेना के नए चीफ आर हरि कुमार 1 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. 38 वर्षों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने तटरक्षक जहाज C-01, IN शिप निशंक, कोरा, रणवीर और विमान वाहक INS विराट की कमान संभाली है. वह एक तोपखाने के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर (एफओओ) और फ्लीट गनरी ऑफिसर (एफजीओ), आईएनएस विपुल के कार्यकारी अधिकारी (ईएक्सओ), आईएनएस रंजीत के गनरी ऑफिसर, आईएनएस कुथार के जीओ कमीशन सहित कई प्रमुख नियुक्तियां की हैं.
ये प्रमुख जिम्मेदारियां निभा चुके हैं नए नौसेना प्रमुख
आईएनएस रणवीर का कमीशनिंग क्रू, उनकी तटवर्ती नियुक्तियों में कमांड गनरी ऑफिसर, सेशेल्स सरकार के नौसेना सलाहकार, सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNOSOM II) मोगादिशु और प्रशिक्षण कमांडर, INS द्रोणाचार्य की कमान संभाली है. फ्लैग ऑफिसर के रूप में उन्होंने गोवा में नेवल वॉर कॉलेज (NWC) के कमांडेंट, फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (FOST), फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट (FOCWF), चीफ ऑफ स्टाफ (COS), वेस्टर्न नेवल कमांड (WNC) के रूप में कार्य किया है.
नौसेना मुख्यालय में नियंत्रक कार्मिक सेवा (सीपीएस) और कार्मिक प्रमुख (सीओपी)। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) के संस्थान के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण जंक्शन पर अध्यक्ष चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीआईएससी) के एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. वह 30 नवंबर 2021 को नौसेना स्टाफ के प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले मुंबई में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (FOCinC), WNC थे.