कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में के किंशासा में जारी हिंसा को लेकर भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किंशासा में भारतीय दूतावास ने विशेष रूप से बुकावु में रह रहे भारतीय नागरिकों से तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने का अनुरोध किया है. साथ ही दूतावास ने कहा कि वह मध्य अफ्रीकी देश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.
वहीं, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि गोमा में लगभग 1,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा था कि उनमें से अधिकांश संघर्ष शुरू होने के बाद सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
जयसवाल ने यह भी कहा कि पूर्वी कांगो में MONUSCO (कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र मिशन) शांति स्थापना मिशन के हिस्से के रूप में देश में लगभग 1,200 भारतीय सैनिक सेवा कर रहे हैं.
'दूतावास ने जारी की तीन एडवाइजरी'
भारतीय दूतावास ने दिन में तीन एडवाइजरी जारी की हैं. एडवाइजरी में कहा गया है, रिपोर्ट है कि एम 23 बुकावु से केवल 20-25 किलोमीटर दूर होने की खबरें हैं. सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए, हम एक बार फिर बुकावू में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को हवाई अड्डों, बॉर्डर और कमर्शियल रास्तों से होते हुए तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देते हैं. हम किसी को भी बुकावु की यात्रा न करने की सिफारिश करते हैं.
यात्रा डॉक्यूमेंट, दवाएं और कपड़े साथ रखने का निर्देश
नई एडवाइजरी में दूतावास ने सिफारिश की कि हर कोई एक आपातकालीन योजना तैयार करे और हर समय, सभी आवश्यक पहचान और यात्रा डॉक्यूमेंट, दवाएं, कपड़े, खाने की चीजें, पानी आदि जैसी जरूरी चीजों का एक बैग रखने की सलाह दी है. साथ ही अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया चैनलों पर नजर रखने की सलाह दी है.
भारतीय दूतावास ने यह भी कहा कि वह बुकावु में भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है और उनसे पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर, कांगो और भारत में पते, संपर्क नंबर और अन्य विवरण जैसी प्रासंगिक जानकारी तत्काल भेजने को कहा है.
'नंबर और मेल आईडी पर संपर्क की दी सलाह'
एडवाइजरी में आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए भारतीय नागरिकों के लिए एक नंबर (+243 890024313) और एक मेल आईडी (cons.kinshasas@mea.gov.in) भी संपर्क करने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने मूल रूप से 30 जनवरी को कांगो के दक्षिण किवु के बुकावु में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने किया शहर पर कब्जा
कांगो के अधिकारियों के हवाले से एपी ने खबर दी है कि रवांडा समर्थित विद्रोहियों के साथ लड़ाई के दौरान इस हफ्ते गोमा और उसके आसपास कम से कम 773 लोग मारे गए, जिन्होंने एक दशक लंबे संघर्ष में बड़े पैमाने पर शहर पर कब्जा कर लिया था. इस बीच भारत ने शुक्रवार को कांगो में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया था और कहा था कि वह मध्य अफ्रीकी देश के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है.
दरअसल, रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो शहर गोमा पर कब्जा कर लिया है और वह अपने नियंत्रण क्षेत्र का विस्तार करने पर विचार कर रहे हैं.