scorecardresearch
 

Aero India: 98 देश-809 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, LCA-डॉर्नियर-लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर समेत ये है खास

खास बात ये भी रहेगी कि Aero India में यूएवी सेक्टर की ग्रोथ, भविष्य की शानदार टेक्नोलॉजी पर भी खास जोर दिया जाएगा. LCA तेजस, Dornier Light Utility Helicopter और Advanced Light Helicopter को भी प्रमोट किया जाएगा. एयरो इंडिया 2023 के दौरान स्वदेशी विमान हेलिकॉप्टर एमके III और एमआर विमान पी8आई फ्लाई पास्ट और स्टैटिक डिस्प्ले में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
फोटो-Anil jaiswal
फोटो-Anil jaiswal

कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो आज से शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में Aero India 2023 की शुरुआत की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. ये शो 5 दिन तक चलेगा. इस एयरो शो में 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी. कुल 98 देश इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, 32 देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

5 दिन के एयरो शो को मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड के उदेश्य को पूरा करने के लिए अहम माना जा रहा है. यानी भारत अब डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के बाद हथियारों-उपकरणों के निर्यातक बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है. शो में भारत की रक्षा क्षमता को प्रमुखता से दिखाया जाएगा. कुल 29 देशों के एयर चीफ, 73 CEO भी इसमें दस्तक देंगे. 

ये कार्यक्रम Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है. इसे अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो बताया जा रहा है. कार्यक्रम को 12 फरवरी से 15 फरवरी तक बिजनेस तक ही सीमित रखा जाएगा, लेकिन उसके बाद 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहां आ कार्यक्रम को देख सकती है. बड़ी बात ये है कि कई स्टार्ट अप की कंपनियां भी नई तकनीक से लोगों को रूबरू करवाने वाली हैं. 

 

Advertisement

कौन कौन होगा शामिल?

Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में होने वाले इस एयरो शो में 98 देश शामिल होंगे. इसमें 32 देश के रक्षामंत्री, 29 देशों के एयर चीफ, 73 सीईओ शामिल होंगे. डिफेंस, स्टार्टअप और MSME समेत 809 कंपनियां अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी.  

क्या होगा खास?

खास बात ये भी रहेगी कि इस बार कार्यक्रम में यूएवी सेक्टर की ग्रोथ, भविष्य की शानदार टेक्नोलॉजी पर भी खास जोर दिया जाएगा. LCA तेजस, Dornier Light Utility Helicopter और Advanced Light Helicopter को भी प्रमोट किया जाएगा. एयरो इंडिया 2023 के दौरान स्वदेशी विमान हेलिकॉप्टर एमके III और एमआर विमान पी8आई फ्लाई पास्ट और स्टैटिक डिस्प्ले में हिस्सा लेंगे. 

एयरो शो का उद्देश्य लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी एयरक्राफ्ट के निर्यात को बढ़ावा देना है. 

 

इन कंपनियों पर रहेगी सबकी नजर

इस एयरो शो में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हुई हैं. इनके द्वारा प्रस्तुत उपकरणों पर सबकी नजरें रहेंगी. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement