scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेगी एअर इंडिया, शिकागो-दिल्ली फ्लाइट ने बदला रूट

काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ है, जिसकी वजह से अब कमर्शियल फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया है. इस बीच अफगानिस्तान के एयरस्पेस की बिगड़ती स्थिति के कारण भारत ने भी अहम फैसला लिया है.

Advertisement
X
काबुल एयरपोर्ट पर हालात खराब
काबुल एयरपोर्ट पर हालात खराब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं
  • हालात बेकाबू होने के कारण एअर इंडिया का फैसला

अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच विमानों का परिचालन भी मुश्किल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ है, जिसकी वजह से अब कमर्शियल फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया है. इस बीच अफगानिस्तान के एयरस्पेस की बिगड़ती स्थिति के कारण भारत ने भी अहम फैसला लिया है.

भारत और अमेरिका के बीच जो फ्लाइट ऑपरेट कर रही हैं, अब वो अफगानिस्तान के एयरस्पेस से नहीं गुजरेंगी. बल्कि कतर या फिर यूएई से होते हुए भारत आएंगी, ऐसे में अब ये लंबा वक्त ले सकती हैं.

अगर एयरस्पेस के ताजा हालात को देखें तो एअर इंडिया की एक शिकागो से दिल्ली की फ्लाइट का नज़ारा दिखता है. जहां फ्लाइट अफगानिस्तान के एयर स्पेस में नहीं गई है, बल्कि दूसरा रूट लेकर दिल्ली आने की कोशिश में है. 

Advertisement


आपको बता दें कि सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हो गए. यहां हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने को आतुर दिखे, किसी भी तरह फ्लाइट पकड़ने की कोशिश करते पाए गए. एक फ्लाइट पर चढ़ने के लिए सैकड़ों लोगों की लाइनें लगी हैं और धक्का मुक्की का माहौल है.

लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच ही काबुल एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया था. इतना ही नहीं अमेरिकी सेना द्वारा यहां पर हवाई फायरिंग भी की गई थी, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो रही थी और भीड़ को कम करने के लिए ऐसा किया गया.

अमेरिकी सेना के करीब 6 हज़ार जवान काबुल एयरपोर्ट पर तैनात हैं, जिनका मकसद अपने नागरिकों को सुरक्षित यहां से निकालना है. 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement