तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लेने के बाद वहां फंसे दूसरे देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकालने का सिलसिला जारी है. भारतीय वायुसेना भी वहां फंसे अपने लोगों को निकालने में मदद कर रही है. वायुसेना का एक जहाज आज मंगलवार को 120 भारतीयों को लेकर देश पहुंचा. सुरक्षित लौटने वालों में फ्रीलांस पत्रकार कनिका गुप्ता भी शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना का जहाज आज काबुल से जामनगर और अब हिंडन एयर बेस पहुंचा. फ्रीलांस पत्रकार कनिका गुप्ता की मां मधु गुप्ता अपनी बेटी के स्वागत के लिए हिंडन एयर बेस के बाहर बहुत पहले ही पहुंच गई थीं.
आजतक से साथ बातचीत में कनिका गुप्ता की मां मधु गुप्ता ने अपनी बेटी के लौटने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बातचीत में कहा, 'सुबह मेरी बेटी ने कॉल किया था तब वो काबुल में थी. उसने बताया कि प्लेन में बैठ गई है और कब प्लेन उड़ेगा ये नहीं मालूम है.'
इसे भी क्लिक करें --- तालिबान ने सरकारी अधिकारियों को दी ‘माफी’, बयान में कहा- अब रूटीन लाइफ पर लौटें
उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के बाद फ्लाइट जामनगर पहुंची. तब से हम लगातार न्यूज़ देख रहे थे.
मधु गुप्ता ने कहा, 'पिछले कई दिनों से अफगानिस्तान की खबर देख रहे थे. चिंता थी कि बेटी सुरक्षित घर लौट जाए. कनिका के पापा थोड़ा टेंशन में थे कि वह सुरक्षित घर लौट आए. अब मुझे बहुत खुशी है. बेटी के भाई और पापा घर पर इंतजार कर रहे हैं कि कब वो घर आएंगी.'
#WATCH | Indian Air Force C-17 aircraft that took off from Kabul, Afghanistan with Indian officials, lands in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/1w3HFYef6b
— ANI (@ANI) August 17, 2021
सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन 120 भारतीय को लेकर आज भारत आ गया. सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन को थोड़ा आराम करवाने के लिए पहले गुजरात के जामनगर में रोका गया था. अब इसे हिंडन एयरबेस लाया गया. वापस आने वालों में भारतीय दूतावास के कई कर्मचारी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय पत्रकार शामिल हैं.