अफगानिस्तान संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिर से सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक (सीसीएस) की. पीएम आवास पर हो रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हैं.
बता दें कि 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी की यह दूसरी बड़ी बैठक है. इससे पहले मंगलवार रात को भी पीएम मोदी ने बैठक की थी. इसमें फैसला हुआ था कि भारत यहां आने के इच्छुक सिखों व हिंदुओं को शरण देगा. इसके साथ-साथ उच्च-स्तरीय बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने पर बात की गई थी. प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की अध्यक्षता करते हुए यह कहा था कि भारत की ओर मदद की आस लगाए बैठे अफगानी भाई-बहनों को हरसंभव मदद दी जानी चाहिए.
बता दें अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं. इनमें से करीब 190 भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को काबुल से अबतक निकाला जा चुका है. इस ऑपरेशन में जयशंकर और NSA डोभाल ने अहम भूमिका निभाई थी.
अभी अफगानिस्तान में फंसे हैं कई भारतीय
अब भी भारत के अलग-अलग राज्यों के सैंकड़ों लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुताबिक, बंगाल के 200 से ज्यादा लोग अफगानिस्तान में हैं. इसी तरह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'उत्तराखंड के कई लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं. मैंने रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की है. हमने अनुरोध किया कि उत्तराखंड के लोगों को वहां से जल्द लाया जाए. हमने उन्हें लोगों की सूची भेजी है.'