scorecardresearch
 
Advertisement

अफगानिस्तान से दोहा पहुंचे 146 भारतीय, आज ही लौट रहे हैं देश

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अगस्त 2021, 12:16 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. भारत भी अफगान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहा है. रक्षाबंधन पर सुबह रविवार को भी काबुल से फ्लाइट भारत में लैंड हुई. इसमें कुल 168 भारतीय वापस आए. वहीं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अफगान संकट पर जी-7 की अर्जेंट बैठक बुलाई है.

अफगानिस्तान से भारतीयों को बाहर निकालने का ऑपरेशन है जारी (तस्वीर-PTI) अफगानिस्तान से भारतीयों को बाहर निकालने का ऑपरेशन है जारी (तस्वीर-PTI)

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. भारत भी अफगान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहा है. रक्षाबंधन पर सुबह रविवार को भी काबुल से फ्लाइट भारत में लैंड हुई. इसमें कुल 168 भारतीय वापस आए. वहीं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अफगान संकट पर जी-7 की अर्जेंट बैठक बुलाई है.

11:31 PM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर घाटी की ओर बढ़े 100 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान का अजेय दुर्ग माना जाने वाली पंजशीर घाटी पर भी तालिबान की नजर है. तालिबानी लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर आगे बढ़ रहे हैं. तालिबान ने दावा किया है कि सैकड़ों लड़ाके पंजशीर घाटी की ओर बढ़ रहे हैं.
 

 

11:19 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान के सामने समर्पण नहीं करेगा पंजशीर

Posted by :- Abhishek Shukla

 पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के 32 वर्षीय बेटे अहमद शाह ने  कहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों को तालिबान को नहीं सौंपेंगे. रविवार को अल-अरबिया टीवी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे युद्ध नहीं करेंगे लेकिन किसी भी तरह के आक्रमण का विरोध करेंगे. 

8:55 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान से सुरक्षित कर्नाटक लौटे 7 लोग

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद 7 लोग सुरक्षित अपने गृहराज्य कर्नाटक लौट गए हैं. रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 5 लोग जहां मंगलुरु के हैं, वहीं बेंगलुरु और बेल्लारी से भी एक-एक लोग हैं. वहीं काबुल में 2 लोग अब भी फंसे हुए हैं.

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान से दोहा पहुंचे 146 भारतीय, आज ही लौट रहे हैं भारत

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान से भारतियों को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से 146 भारतीयों का दूसरा जत्था आज भारत वापस लाया जा रहा है. दरअसल 146 लोगों को पहले दोहा पहुंचाया गया था, वहीं से उन्हें लाया जा रहा है. भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद कहा है.

Advertisement
7:59 PM (3 वर्ष पहले)

बिना लड़े अफगान सेना ने किया सरेंडर: अफगानिस्तानी राजदूत

Posted by :- Abhishek Shukla

वहीं अफगानिस्तान के तजाकिस्तान में तैनात राजदूत मोहम्मद जहीर अगबर ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान के पास अमेरिका द्वारा प्रशिक्षित एक बेहतरीन सेना थी वहीं तालिबानी लड़ाके पूरी तरह से ट्रेंड नहीं थे. अशरफ गनी का तालिबान के खौफ से देश छोड़ना बड़ा मुद्दा था. अशरफ गनी ने बिना किसी लड़ाई के आत्मसमर्पण कर दिया. वे ताजिकिस्तान भी नहीं आए.

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान और राजनेताओं में भविष्य की राजनीति पर नहीं हुई चर्चा

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान के राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि तालिबान और राजनीतिक नेताओं के बीच बैठकों के बावजूद भविष्य की राजनीतिक व्यवस्था को लेकर कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई है. हालांकि नेताओं ने कहा है कि ऐसी राजनीति हो जो पूरे अफगान राष्ट्र की आकांक्षाओं को दर्शाए. कुछ नेताओं ने कहा कि अफगान राजनीतिक नेताओं और तालिबान के बीच हाल की बैठकें केवल परामर्श के रूप में आयोजित की गईं. भविष्य की व्यवस्था के बारे में कोई गंभीर चर्चा नहीं हुई.

7:17 PM (3 वर्ष पहले)

24 अगस्त को होने वाली G-7 की बैठक में उठेगा अफगानिस्तान संकट का मुद्दा

Posted by :- Abhishek Shukla

यूके के प्रधानमंत्री अफगानिस्तान पर होने वाली बैठक में अफगानिस्तान का मुद्दा उठाने वाले हैं. 24 अगस्त को अफगान संकट पर जी-7 की अहम बैठक होने वाली है. ब्रिटिश पीएम ने कहा है कि 20 वर्षों से लगातार संकट का सामना कर रहे अफगानिस्तान को मदद की जरूरत है. वहां चल रहे संकट को खत्म करने के लिए लोगों को एकजुट होना होगा.

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

G-7 में अफगानिस्तान का मुद्दा उठाएंगे बोरिस जॉनसन

Posted by :- Abhishek Shukla

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वे अफगानिस्तान संकट पर बातचीत के लिए मंगलवार को G-7 नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. अफगानिस्तान के लोगों को मदद की जरूरत है. विश्व समुदाय से बोरिस जॉनसन ने अपील की है कि अफगानिस्तान की मदद की जाए.

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान के अफगानिस्तान में शासन पर बांग्लादेश में उत्साह!

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से उत्साहित बांग्लादेश की जिहादी मानसिकता वाले युवाओं में उत्साह देखने को मिल रही है. भारत होकर अफगानिस्तान जाने वाले ऐसे युवकों को पकड़ने के लिए सीमा पर बीएसएफ तैनात है. बीएसएफ दक्षिण सीमांत के डीआईजी एस एस गुलेरिया ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है. हालांकि अब तक ऐसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब से बांग्लादेश के उच्चाधिकारियों को इस आशंका की जानकारी मिली है, तभी से बीएसएफ अलर्ट हो चुकी है.

Advertisement
5:27 PM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर में तालिबान को मिलती रहेगी चुनौती

Posted by :- Abhishek Shukla

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में तालिबान को सबसे बड़ी चुनौती मिल रही है. निर्वासित अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार में रक्षामंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने पंजशीर की रक्षा करने का वादा किया और कि पंजशीर में तालिबान का विरोध करना जारी रहेगा.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

प्लेन में अफगान महिला ने दिया बच्ची को जन्म 

Posted by :- Abhishek Shukla

अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि एक अफगान महिला ने वायुसेना के विमान सी-17 में एक बच्ची को जन्म दिया है.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

Afghanistan में Taliban के कब्जे को लेकर London में लोग सड़कों पर उतरे

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान ने किया वादा - क्रिकेट को करेंगे सपोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

तालिबान की तरफ से वादा किया गया है कि वह क्रिकेट को समर्थन देंगे. कहा गया है कि अफगान की क्रिकेट टीम ने उनके पिछले राज में खेलने शुरू किया था, उसको समर्थन जारी रहेगा. अजीजुल्लाह फज्लिक को तालिबान ने अफगान क्रिकेट बोर्ड का नया डायरेक्टर जनरल बनाया है.

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

दुनियाभर के जिहादी ग्रुप अमेरिका के जाने से खुश: टोनी ब्लेयर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूके के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर का कहना है कि अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से सैनिक वापस बुलाने के फैसले से दुनियाभर के जिहादी खुश हैं. उन्होंने अमेरिका के इस फैसले को दुखद, खतरनाक, अनावश्यक बताया है.

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

खतरनाक है स्थिति, लोगों को पीटा जा रहा - दिल्ली आए शख्स ने बताया

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगान से दिल्ली लौटे दीपेन शेरपा ने कहा, 'अफगान की स्थिति लोगों के लिए खतरनाक है. वहां फायरिंग, बमबारी होती रहती है. ताबिलान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वे लोगों को पीट रहे हैं. सब लोग डरे हुए हैं.'

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

222 और लोगों को जल्द निकालेगा विदेश मंत्रालय

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है कि सुबह काबुल से दिल्ली लौटे 209 लोगों में 24 अफगान सिख भी हैं. अब विदेश मंत्रालय 222 अफगान सिख और हिंदुओं को भी वहां से जल्द निकालेगा.

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने काबुल के लिए फ्लाइट सेवा रद्द की

Posted by :- Vishnu Rawal

पाकिस्तान ने काबुल एयरपोर्ट जाने वाली अपनी फ्लाइट सर्विस को फिलहाल रोक दिया है. फिलहाल वह वहां फंसे अपने लोगों को नहीं निकाल रहा है.

2:04 PM (3 वर्ष पहले)

हरदीप सिंह पुरी बोले- इसलिए CAA जरूरी

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अफगान संकट का जिक्र कर CAA को जरूरी बताया. उन्होंने लिखा, 'हमारे पड़ोस की ताजा घटना और जिस तरह सिख और हिंदुओं के साथ वहां बर्ताव हुआ वह बताता है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) क्यों जरूरी है.'

1:58 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान ने अपनी स्पेशल फोर्स को सौंपी काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा

Posted by :- Vishnu Rawal

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा अपनी स्पेशल फोर्स बद्री 313 यूनिट को सौंप दी है.

Advertisement
1:09 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्व गवर्नर ने तालिबान को दिया समर्थन

Posted by :- Vishnu Rawal

वरिष्ठ अफगान राजनेता और नंगरहार के पूर्व गवर्नर मोहम्मद शफीक गुल आगा शेरजाई ने तालिबान को समर्थन दे दिया है.

1:03 PM (3 वर्ष पहले)

अफगान स्पेशल सेल को 5 दिन में आए 2 हजार फोन

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगान संकट के बीच विदेश मंत्रालय ने अफगान स्पेशल सेल बनाया था. इसपर पिछले 5 दिनों में 2 हजार फोन कॉल आ चुकी हैं. वहीं स्टाफ ने वॉट्सऐप पर 6 हजार से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर दिए हैं. इसके अलावा 1200 ई-मेल के रिप्लाई भी किए गए हैं.

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान पर आया श्रीलंका का पहला बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

श्रीलंका ने उम्मीद जताई कि तालिबान अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद अब आम-माफी देने, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने और किसी भी विदेशी को नुकसान नहीं पहुंचाने के अपने वादों पर कायम रहेगा. पढ़ें पूरी खबर

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में मारे गए 7 अफगान नागरिक:  ब्रिटिश मिलिट्री

Posted by :- Vishnu Rawal

ब्रिटिश मिलिट्री की तरफ से बयान आया है कि काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ में 7 और अफगान नागरिकों की मौत हुई है. मिलिट्री की तरफ से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि हालात खराब हैं लेकिन काबू में करने की हर संभव कोशिश हो रही है. ये भगदड़ इसलिए मची थी क्योंकि तालिबानी एयरपोर्ट के पास हवा में गोलियां चलाते हैं. ये गोलियां उन लोगों को डराने के लिए चलाई जा रही हैं जो देश छोड़कर जाना चाहते हैं.

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

बिना पासपोर्ट फ्लाइट में आया नवजात

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगान के काबुल से जो ग्लोबमास्टर प्लेन आया है उसमें 168 यात्रियों के साथ एक नवजात बच्चा भी है. जानकारी के मुताबिक, उसका पासपोर्ट नहीं था, लेकिन मानवीय दृष्टि दिखाते हुए उसे बचाकर भारत लाया गया है.

Advertisement
12:15 PM (3 वर्ष पहले)

अफगान से लौटे यात्रियों को लग रही पोलियो वैक्सीन

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा कि अफगान से लौटे यात्रियों को पोलियो वैक्सीन (OPV और FIPV)  फ्री लगाई जा रही है. ऐसा वाइल्ड पोलिया वायरस के खतरे को देखते हुए किया जा रहा है. (दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर)
 

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

Afghanistan में फंसे भारतीयों को लाने की पहल तेज, Kabul से रोजाना 2 फ्लाइट चलाने की मिली अनुमति

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

भारत लौटे लोगों का हो रहा RT-PCR टेस्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

कोरोना संकट को देखते हुए अफगानिस्तान से भारत लाए गए लोगों का कोरोना RT-PCR टेस्ट हो रहा है. इन लोगों का हिंडन एयरबेस पर ही सैंपल लिया जा रहा है. ग्लोबमास्टर से लाए गए 168 लोगों में 107  भारतीय शामिल हैं.

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारत लौटे 168 लोग

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान आज सुबह 11 बजे करीब हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. इसमें कुल 168 लोग सवार थे, जिसमें से 107 भारतीय थे.

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

रात लौटे थे 87 भारतीय

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगान संकट के बाद वतन वापसी करना चाह रहे लोगों को भारत सरकार जितनी जल्दी हो सके वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार रात को एयरइंडिया की फ्लाइट से 87 भारतीय नई दिल्ली आए. इन लोगों को फ्लाइट तजाकिस्तान से लेकर आई थी. फ्लाइट में दो नेपाल के नागरिक भी थे.

Advertisement
Advertisement