scorecardresearch
 

Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

Milk Price Hike: देश में डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol) के बढ़ते दामों के बीच दूध के दामों (Milk Prices) में भी बढ़ोतरी हुई है. अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
X
मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. (सांकेतिक तस्वीर)
मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज आधी रात से लागू हो रहे नए रेट
  • हाल ही में अमूल ने भी बढ़ाए थे दाम
  • ईंधन के दामों में बढ़ने के चलते दूध भी महंगा

Milk Price Hike: देश में डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol) के बढ़ते दामों के बीच दूध के दामों (Milk Prices) में भी बढ़ोतरी हुई है. अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपये की वृद्धि हुई है.

Advertisement

अब मदर डेयरी का दूध (Mother Dairy Milk price) खरीदने पर ग्राहकों को दो रुपये और ज्यादा देने होंगे. नई दरें आज आधी रात से लागू हो रही हैं. तेल और पावर सोर्स के दाम बढ़ने के चलते दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. दूध की कीमतों में इजाफे के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है. इससे पहले एक जुलाई से अमूल दूध के दाम भी बढ़ गए थे. दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए. अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध (Today milk price) के दाम बढ़ाए. अब मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

कोरोना संकट के बीच लोगों पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है. तेल के दाम से लेकर बैंकिंग चार्ज में भी बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी होते हैं, पिछले महीने में करीब 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. ऐसे में महंगाई की मार लोगों की परेशानी का सब बन रही है. 

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- कोरोना काल में महंगाई ने मध्यम वर्ग पर की बड़ी चोट, तेल 50%, ग्रॉसरी 40% महंगा 
 

बता दें कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, दूध और तेल की कीमतों (today petrol diesel price) के अलावा ग्रॉसरी आइटम यानी किराने के सामान के दाम में भी एक साल में 40 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं खाद्य तेलों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. सभी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की बात करें तो पिछले एक साल में इनके दाम में करीब 20 फीसदी की बढ़त हुई है.

 

Advertisement
Advertisement