दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार भी स्टूडेंट्स एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में आ गई हैं. राजस्थान की कोचिंग मंडी कहे जाने वाले कोटा में प्रशासन सतर्क हो गया है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी कोचिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएम योगी ने भी कड़ाई के निर्देश दिए हैं. सोमवार को कोटा के बेसमेंट में चल रही 13 लाइब्रेरी को बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही लाइब्रेरी मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर आदेश का उल्लंघन किया गया तो लाइब्रेरी को सील कर दिया जाएगा.
योगी सरकार का निर्देश
यूपी के अपर मुख्य सचिव नितिन गोकर्ण ने सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बेसमेंट में अवैध गतिविधियों को रोकें. साथ ही बारिश में बेसमेंट में खुदाई पर भी रोक लगाई गई है.प्रशासन को दिए निर्देश में कहा गया है कि अगर बहुत जरूरी है तो सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी करने के बाद ही खुदाई की जाए. सरकार के निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई हादसा हुआ तो संबंधित अफसरों की जवाबदेही तय होगी.
कोटा में प्रशासन सख्त
सोमवार को नगर निगम कोटा उत्तर /दक्षिण की फायर टीम द्वारा नगर डिस्टिक सेंटर, लैंडमार्क सिटी, कोरल पार्क और राजीव गांधी नगर में संयुक्त कार्रवाई की गई. बेसमेंट में बनी लाइब्रेरियों का निरीक्षण किया गया और बेसमेंट में संचालित हो रही लाइब्रेरी को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही हिदायत भी दी गई कि अगर भविष्य में कोई गड़बड़ी पाई गई तो इन्हें सील कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसाः मुखर्जी-राजेंद्र नगर में फिर चली सीलिंग ड्राइव, अब तक 19 सेंटर्स हुए सील
मध्य प्रदेश सरकार भी हुई सख्त
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.इस संबंध में सोमवार को सीएम मोहन यादव ने एक समीक्षा बैठक भी की.सीएम ने प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपें.
इंदौर जिला प्रशासन भी सतर्क
इंदौर में भी बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं में सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी. संयुक्त दल बनाए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली में अवैध कोचिंग संस्थानों को सील किया जा रहा है.