scorecardresearch
 

Indian Railways: रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! दिवाली के बाद 35 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे की तरफ से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसलिए इस मार्ग से गुजरने वाली 35 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम और आधुनिकीकरण कार्य किया जाता है. इसी क्रम में बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के बीच ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाली 35 के आसपास ट्रेन प्रभावित रहेंगी. इसलिए दिवाली के बाद लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है. 

Advertisement

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को रद्द रहेगी.
 
गाड़ी संख्या 09629, जयपुर- फुलेरा रेलसेवा 10 नवम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा 10 नवम्बर को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 09636, रेवाडी- जयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा 08 व 10 नवम्बर को रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा 09 व 11 नवम्बर को रद्द रहेगी. 

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

इसके अलावा गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो 08 नवम्बर को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी, वो अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 07116, जयपुर- हैदराबाद रेलसेवा 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा जो 10 नवम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगा. 

गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा 09 नवम्बर को जबलपुर से प्रस्थान करेगी व सांगानेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा 09 व 10 नवम्बर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा 09 व 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 09 नवम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी व फुलेरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी व अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 


गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी व अजमेर तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 09 नवम्बर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी व फुलेरा तक ही संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी. 

देखें इन ट्रेनों का स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 10 नवम्बर को अजमेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो 09 नवम्बर को भुज से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेषनों पर ठहराव करेगी.

गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मुतवी रेलसेवा जो 10 नवम्बर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेषनों पर ठहराव करेगी. 

गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 10 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी. 

गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 09 नवम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. 

गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा जो 10 नवम्बर को मदार से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर व जावरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. 

गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 08 नवम्बर को भोपाल से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी. 

गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा जो 10 नवम्बर को इंदौर से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा जयपुर व धानक्यां के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी. साथ ही अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर केशवगंज यार्ड में ब्रिज संख्या 729 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. 

Advertisement

गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 07 व 08 नवम्बर को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 08 व 09 नवम्बर को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो 08 नवम्बर को लालगढ से प्रस्थान करेगी व जोधपुर-मारवाड जं. के मध्य 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement