
माफिया अतीक अहमद के अपराध और दहशत के साम्राज्य का अंत हो गया. 15 अप्रैल यानी शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के मामले में दर्ज हुए केस के बाद से उसका और उसकी गैंग का काउंटडाउन शुरू हो गया था. 13 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच अतीक समेत उसके परिवार के तीन लोग मारे गए. बाकी जो सदस्य हैं, वे जेल में बंद हैं या फरार हैं. आइए जानते हैं कि अतीक के परिवार में अभी कौन कहा है?
-24 फरवरी 2023 को प्रयागराज की सड़कों पर दिनदहाड़े उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल 19 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. अतीक और अशरफ पर उमेशपाल की हत्या का आरोप था. उमेश पाल की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से अतीक के परिवार और गैंग पर शिकंजा कसता चला गया.
-अतीक के बेटे असद और गुलाम को एसटीएफ ने 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों पर उमेश पाल पर फायरिंग का आरोप था. उमेश पाल की हत्या का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें भी दोनों फायरिंग करते नजर आए थे. बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अतीक टूट सा गया था. इसके दो दिन बाद यानी 15 अप्रैल को देर रात प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल के बाहर अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दोनों का वहीं अंत हो गया.
रडार पर 61 माफिया, बन चुकी है लिस्ट... जानिए क्या है UP से गैंगस्टर्स के सफाए का पूरा प्लान
- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर इनाम रखा है.
- अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं. CBI ने 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया. वह लखनऊ जेल में बंद है.
- अतीक के 5 बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है मोहम्मद अली. उस पर 6 केस दर्ज हैं. मोहम्मद अली पर हत्या के प्रयास और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद उसने 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
- अतीक के चौथे और पांचवें नंबर के बेटे नाबालिग हैं. उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया. दोनों अतीक के जनाजे में शामिल हुए थे.
- अतीक की बहन आयशा नूरी भी जुर्म की दुनिया में शामिल है. आयशा और उनकी बेटी उनाजिला पर शूटरों को पनाह देने का आरोप है. आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंची है.
पत्नी शाइस्ता की तलाश जारी
यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. शाइस्ता की तलाश में कौशांबी से पश्चिम बंगाल तक छापेमारी की गई है. पुलिस को शाइस्ता के कौशाम्बी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुम्बई और पश्चिम बंगाल में किसी जगह पर छिपे होने की आशंका है.
इतना ही नहीं पुलिस ने शाइस्ता के 20 से ज्यादा मददगारों की पहचान की है. इनमें प्रयागराज के अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, खालिद जफर, मो. नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, नूर, राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे, मो. आमिर उर्फ परवेज, मनीष खन्ना, नायाब, ताराचंद गुप्ता, मो. अनस और आसिफ उर्फ मल्ली के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा शाहिस्ता की करीबी एक महिला डॉक्टर भी है. शाइस्ता का एक ननदोई और अतीक का बहनोई जो बनारस में रहता है, उसे शाइस्ता का काफी नजदीकी बताया जा रहा है. शाइस्ता लखनऊ स्थित उसके घर पर अक्सर जाकर रुकती थी, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है.
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?
24 फरवरी: प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स का मर्डर.
25 फरवरी: उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मामला दर्ज.
27 फरवरी: पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर किया. उमेश पाल की हत्या में शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. यह कार अरबाज के घर के बाहर मिली थी. पुलिस ने एलएलबी स्टूडेंट सदाकत खान को गिरफ्तार किया. सदाकत के हॉस्टल रूम में ही हत्या की साजिश रची गई थी.
3 मार्च :पुलिस ने शूटरों की पहचान की. शूटरों की पहचान असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के तौर पर हुई.
4 मार्च: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए
5 मार्च: शूटरों पर इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.
6 मार्च: उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर.
28 मार्च: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को उम्रकैद की सजा, अशरफ बरी
13 अप्रैल: असद और गुलाम का एनकाउंटर
13 अप्रैल: पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक और अशरफ
14 अप्रैल: अतीक और अशरफ से पूछताछ
15 अप्रैल: असद को प्रयागराज में दफन किया गया.
15 अप्रैल: देर रात प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या
16 अप्रैल: प्रयागराज में दफन किए गए अतीक और अशरफ