scorecardresearch
 

'मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला...', रोहित शर्मा पर टिप्पणी पर बवाल के बाद कांग्रेस नेता की सफाई

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की टिप्पणी के बाद हंगामा मचा गया है. इसी बीच शमा ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ये मेरा व्यक्तिगत बयान है, मेरी पार्टी का बयान नहीं है. मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला है. मैं फिट हूं तो मैंने एक स्पोर्ट्समैन के बारे में बोला है. इतनी बड़ी बात आप लोगों ने की है, मुझे समझ नहीं आता क्यों. और पीएम मोदी भी अभी फिट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं ना.'

Advertisement
X
शमा मोहम्मद.
शमा मोहम्मद.

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है, उनकी पार्टी का बयान नहीं है. मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला है. हालांकि, कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन टीएमसी नेता सौगत राय ने भी शमा के बयान का समर्थन किया था और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग की थी.

Advertisement

शमा मोहम्मद ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ये मेरा व्यक्तिगत बयान है, मेरी पार्टी का बयान नहीं है. मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला है. मैं फिट हूं तो मैंने एक स्पोर्ट्समैन के बारे में बोला है. इतनी बड़ी बात आप लोगों ने की है, मुझे समझ नहीं आता क्यों. और पीएम मोदी भी अभी फिट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं ना.'

'मैं राष्ट्रवादी हूं'

वहीं, जब उनसे वीएचपी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप मुझे जानते हैं, मैं राष्ट्रवादी हूं. मैंने लिखा हुआ है. ये क्या बात होती है, अगर मुसलमान हूं तो पाकिस्तान...'

'मैंने सेहत के बारे में बात की है'

साथ ही जब उनके पूछा गया कि आपने अपना ट्वीट डिलीट किया है. माफी नहीं मांगी है तो क्या आप अपने बयान के लिए माफी मांग रही हैं. तो उन्होंने कहा कि मेरा सवाल आप से है कि मैं माफी किस के लिए मांगूं, मैंने सेहत के बारे में बात की है और कुछ नहीं. मैंने कहा है, वो अच्छे कप्तान हैं. मैंने उनके बारे में नहीं बोला है. मैं उनका आदर और सम्मान करती हूं, मैंने सिर्फ उनकी फिटनेस के बारे में बोला है. मैं फिट हूं, एक स्पोर्ट्स पर्सन फिट होना चाहिए. उसी के ऊपर मेरी टिप्पणी थी.

Advertisement

बीजेपी ने की आलोचना

बीजेपी ने शमा मोहम्मद की बयान की आलोचना की है और उन पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने एक वर्ल्ड कप विजेता का अपमान किया. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कांग्रेस नेता की आलोचना की है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, बॉडी शेमिंग में लिप्त होना और टीम में एक एथलीट पर सवाल उठाना, न सिर्फ बेहद शर्मनाक है, बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है. ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं.'

वहीं, मामले पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement