त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक 82 वर्षीय महिला को घर में अपने मृत बेटे के शव के साथ आठ दिन से रहते हुए मिली हैं. महिला का शव के साथ रहने का खुलासा उस वक्त हुआ जब पड़ोसियों को उनके घर से दुर्गंध आने लगी. जिसके बाद उन्हें इसकी सूचना पुलिस को दी.
बिस्तर पर पड़ा मिला व्यक्ति का शव: पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. महारागंग बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मृणाल पॉल ने कहा, शहर के शिव नगर इलाके में स्थित एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम दोपहर 3 बजे एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर अंदर गए तो व्यक्ति का शव बिस्तर पर पड़ा मिला.
शरीर पर नहीं मिला चोट का निशान
शुरुआती में जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण लगभग तीन साल पहले व्यक्ति की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी, जिसके बाद से शख्स अपनी 54 वर्षीय बीमार मां कल्याणी सूर चौधरी के साथ रह रहा था. व्यक्ति के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. हमें संदेह है कि मृत अपने वैवाहिक विवाद के कारण मानसिक रूप से अस्थिर था और अत्यधिक शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई, क्योंकि जिस कमरे में व्यक्ति को मृत पाया गया है. वहां से कई शराब की खाली बोतलें बरामद हुई हैं.
वहीं, पुलिस टीम में लकवे से पीड़ित महिला और मृतक की मां को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.