scorecardresearch
 

अग्निपथ विरोध: इंडियन रेलवे ने शनिवार को कैंसिल की 350 से ज्यादा ट्रेनें, रविवार को ये रहेंगी रद्द

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसक और आगजनी वाला प्रदर्शन हो रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी है और सार्वजनिक संपत्तियों कों नुकसान पहुंचाया है. इसी को देखते हुए शनिवार और रविवार को कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को रेलवे ने रद्द कीं 369 ट्रेनें
  • रविवार को भी रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें

देशभर में चल रहे अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को 350 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दीं. पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों की टाइमिंग में अस्थायी बदलाव किया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से 18 जून को 12 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. कुछ ट्रेनों को 19 जून को भी रद्द किया गया है.  

Advertisement

पूर्व सेंट्रल रेलवे की ओर जो ट्रेनें 18 जून को रद्द की गई हैं उनमें हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (13021), हावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023), हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (12351), हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस (13019), हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि (12331), हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (13029), सिलालदाह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस (13185), कोलकाता-पटना गरीब रथ (12359), कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस (13135), कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (13165), मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13413) और जसीढीह-पटना एक्सप्रेस (14207) शामिल हैं. 

इसके अलावा युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से 19 जून को हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल (03043) को भी रद्द रखा गया है. सियालदाह-सहरसा एक्सप्रेस हटबाजारे (13163) को मालदा टाउन में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और सहरसा-सियालदह हटबाजारे एक्सप्रेस (13164) को मालदा टाउन से पैसेंजर स्पेशल के रूप में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे क्षेत्राधिकार में चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (22197) प्रथम स्वतंत्र संग्राम एक्सप्रेस (19.06.2022 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.

Advertisement

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के साथ ही सेंट्रल रेलवे और उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है. सेंट्रल रेलवे ने 18 और 19 जून को पुणे-दानापुर (12149), एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12111), एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (11061) और एलटीटी-पटना एक्सप्रेस (13202) को भी रद्द किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई की ओर से बताया गया है कि सेंट्रल रेलवे ने 18 जून को कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है. इनमें एलटीटी-कानपुर (04152), पनवेल-गोरखपुर (15066), सिकंदराबाद-देवगिरि एक्सप्रेस (17057) और हावड़ा मेल वाया प्रयागराज (12322) ट्रेनें शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement