scorecardresearch
 

अग्निपथ योजना: पुरानी भर्ती की लिखित और फिजिकल परीक्षा पास करने वाले छात्रों का क्या होगा? सेना ने बताया

अग्निपथ योजना के बारे में उन अभ्यर्थियों के मन भी शंकाएं हैं, जो फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं, मेडिकल बाकी है. उनका क्या होगा? क्या उनकी मेहनत खराब हो जाएगी?

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1989 से शुरू हुआ था रिफॉर्म पर काम
  • अग्निपथ के लिए एक जुलाई को नोटिफिकेशन

अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इस बीच तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना के बारे में शंकाओं को दूर किया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अब एयरफोर्स की सभी भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना के जरिए ही की जाएंगी. 

Advertisement

अग्निपथ योजना के बारे में उन अभ्यर्थियों के मन भी शंकाएं हैं, जो फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं, मेडिकल बाकी है. उनका क्या होगा? क्या उनकी मेहनत खराब हो जाएगी या फिर उनकी भर्ती होगी और अग्निपथ योजना से उस भर्ती का कोई संबंध नहीं है. उनके बारे में भी एयर मार्शल सूरज झा ने स्पष्ट किया है कि जो भी अभ्यर्थी योग्य हैं, उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. चूंकि 2 साल की अवधि ज्यादा है ऐसे में उन सब की फिर से स्क्रीनिंग होगी. उन्होंने बताया कि अब सभी भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ के जरिए ही की जाएंगी.  

इसके अलावा सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अग्निवीर के बाद युवाओं के पास कई विकल्प होंगे. इनमें सीएपीएफ में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सेना के अधिकारी ने कहा कि सरकार को पता था कि जो 75 फीसदी अग्निवीर 4 साल बाद निकलेंगे, ये देश की ताकत होंगे. इसके अलावा राज्य की सरकारों ने भी स्पष्ट किया है कि पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. चार राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी अग्निवीरों को जॉब देंगे. 

Advertisement

1989 से शुरू हुआ था रिफॉर्म पर काम

सेना ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्निपथ स्कीम में आने वाला युवा डिसिप्लिन होगा. किसी भी फील्ड में काम करने के सबसे पहले डिमांड यही होती है. अधिकारियों ने बताया कि यह रिफॉर्म काफी समय से लंबित था. 1989 में रिफॉर्म्स पर काम शुरू हुआ था. इसके लिए बाहर के देशों की स्टडी करके उम्र देखी गई. उन्होंने कहा कि आज का युवा पहले से ज्यादा बेहतर है. इसका मतलब ये नहीं है कि पहले वाले खराब थे. लेकिन आने वाले युवा और बेहतर होंगे. अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को भी एक तरीके से चेतावनी दी गई है, जो जिन युवाओं का पुलिस रिकॉर्ड खराब होगा, वो अग्निपथ योजना के जरिए भर्ती नहीं हो पाएंगे. 

अग्निपथ के लिए एक जुलाई को नोटिफिकेशन

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए एक जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. अगस्त से नवंबर तक 2 बैच में रैलियां होंगी. सेना ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्निपथ स्कीम में आने वाला युवा डिसिप्लिन होगा. किसी भी फील्ड में काम करने के सबसे पहले डिमांड यही होती है. वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा. 

Advertisement

कई राज्यों में युवा कर रहे हैं विरोध

बता दें कि बिहार समेत देश के राज्यों हिस्सों में युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर ट्रेनों में आग भी लगाई गई है और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. तेलंगाना के सिकंदराबाद में तो पुलिस फायरिंग में प्रदर्शन कर रहे एक युवा की फायरिंग में मौत भी हो गयी थी. 

 

Advertisement
Advertisement