scorecardresearch
 

Agneepath scheme: अग्निपथ स्कीम में भर्ती युवाओं का 4 साल के बाद क्या होगा? सेना ने साझा बयान में दिया जवाब

तीनों सेनाओं ने अपने साझा बयान में कहा कि सीएपीएफ और राज्य पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. चार राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने कहा है कि सभी अग्निवीरों को जॉब देंगे. बैंक अग्निवीरों को क्रेडिट देंगे.

Advertisement
X
अग्निपथ पर तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस.
अग्निपथ पर तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अग्निवीरों को सीएपीएफ और राज्य पुलिस में मिलेगी प्राथमिकता
  • सैन्य अधिकारी बोले- 4 राज्यों ने स्पष्ट कहा, अग्निवीरों को पुलिस में भर्ती करेंगे

'अग्निपथ' योजना को लेकर देशभर में छिड़े बवाल के बीच रविवार को जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चार साल बाद अग्निवीर क्या कर सकते हैं?

Advertisement

सेना की तरफ से कहा गया कि उन्हें 4 साल बाद मिलने वाले 11.7 लाख के साथ अग्निवीर जो चाहे वह कर सकते हैं. उनके लिए ब्रिजिंग कोर्स के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. इस पर भी तैयारी चल रही है. इसे कौन करवाएगा. इसकी फीस कौन भरेगा?

रक्षा मंत्रालय के सैन्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सरकार ने कहा है कि अग्निवीरों को सीएपीएफ में प्राथमिकता दी जाएगी. सीएपीएफ में आरक्षण देने का प्लान पहले से था, क्योंकि सरकार को पता था कि ये जो 75 फीसदी अग्निवीर 4 साल बाद निकलेंगे. ये देश की ताकत होंगे.

राज्य की सरकारों ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. चार राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी अग्निवीरों को जॉब देंगे. इसके अलावा बैंक अग्निवीरों को क्रेडिट देंगे.

Advertisement

अग्निपथ स्कीम नहीं होगी वापस, FIR में नाम तो नहीं बन पाएंगे अग्निवीर, सेना का साझा बयान में ऐलान

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि 21 साल के अंदर किस युवा की जॉब लगती है? लेकिन अग्निपथ स्कीम में भर्ती होने वाले 60 से 70 फीसदी युवा 10वीं पास होंगे. उन्हें 12 पास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. आज की तुलना में अग्निवीरों को ज्यादा अलाउंस दिए जा रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्निपथ स्कीम में आने वाला युवा डिसिप्लिन्ड होगा. किसी भी फील्ड में काम करने के सबसे पहले डिमांड यही होती है.

प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि यह रिफॉर्म काफी समय से लंबित था. 1989 में रिफॉर्म्स पर काम शुरू हुआ था. इसके लिए बाहर के देशों की स्टडी की. सभी देशों के अंदर उम्र देखी गई. उन्होंने कहा कि आज का युवा पहले से ज्यादा बेहतर है. इसका मतलब ये नहीं है कि पहले वाले खराब थे. लेकिन आने वाले युवा और बेहतर होंगे.

Adjutant General लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. जिसके बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे. 

Advertisement

अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी. पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आएंगे. ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे. अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में आएगा.‌ देशभर में कुल 83 भर्ती रैलियां होंगी, जो देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक होंगी. वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा. 

नेवी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में 25 जून तक हमारा एडवर्टाइजमेंट इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री तक पहुंच जाएगा. हमारी टाइमलाइन के हिसाब से 21 नवंबर को हमारा पहला अग्निवीर का बैच आई एन एस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं. मैं 21 नंवबर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आइएनएस चिल्का पर रिपोर्ट करेंगे.

Advertisement
Advertisement