scorecardresearch
 

अग्निपथ योजनाः हिंसक विरोध के बीच समस्तीपुर रेल मंडल ने रद्द की 35 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनें

केंद्र सरकार की अग्रिपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच समस्तीपुर रेलमंडल ने 35 एक्सप्रेस औऱ 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कई स्टेशनों पर हो रहे उपद्रव की वजह से यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रात 8 से सुबह 4 बजे तक ट्रेनों के परिचालन का फैसला
  • कई स्टेशनों पर हो रहे उपद्रव की वजह से लिया निर्णय

अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिला है. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी. स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर दी. बिहिया, कुलहड़िया और मसौढ़ से विरोध की हिंसक तस्वीरें सामने आईं. ऐसे में रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने 19 जून से 20 जून तक रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक ही ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल ने 19 जून को 35 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. 

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर हो उपद्रव को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. आगे के हालात को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जाएगा. रद्द होने वाली ट्रेनों के परिचालन की तिथि से तीन दिनों के अंदर यात्रियों द्वारा टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड मिल जाएगा. 

समस्तीपुर रेलमंडल की 19 जून को ये ट्रेनें रद्द की गईं

1.11062(JYG-LTT) पवन एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

2. 12203 सहरसा से अमृतसर गरीब रथ 19 जून को रद्द की गई

3. 12553 सहरसा से नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

4. 12561 जयनगर से नई दिल्ली को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

Advertisement

5.12565 दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

6 12567 सहरसा से पटना जनहित एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

7. 13022 रक्सौल से हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 19 जून को रद्द रहेगी 

8. 13032 जयनगर से हावड़ा एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

9. 13136 जयनगर कोलकाता 19 जून को रद्द की गई

10. 13164 सहरसा से सियालदह एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

11. 13166 सीतामढ़ी से कोलकाता 19 जून को रद्द की गई

12. 13186 जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

13.13205 सहरसा से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

14.14005 सीतामढ़ी से आंनद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द 

15. 14009 बापूधाम मोतिहारी से आंनद विहार टर्मिनल 19 जून को रद्द 

16.14649 जयनगर से अमृतसर एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

17.15202 नरकटियागंज से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 19 जून को रद्द

18.15216 नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जून को रद्द रहेगी 

19.15234 दरभंगा से कोलकाता 19 जून को रद्द

20. 15273 रक्सौल से आंनद विहार टर्मिनल 19 को रद्द रहेगी

21.15279 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल 19 जून को रद्द की गई

22. 15284 जयनगर से मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

Advertisement

23. 15515 रक्सौल से दानापुर 19 जून को रद्द की गई

24.15527 जयनगर से दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

25. 15531 सहरसा से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

26.15549 जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

27.15554 जयनगर से भागलपुर 19 जून को रद्द रहेगी 

28.17006 रक्सौल हैदराबाद 19 जून को रद्द रहेगी

29.18106 जयनगर से राऊरकेला 19 जून को रद्द की गई

30.18625 पूर्णिया कोर्ट से हटिया 19 जून को रद्द की गई

31.14015 रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल 19 जून को रद्द की गई

32. 02563 सहरसा से नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

33.02569 दरभंगा से नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

34.03044 रक्सौल से हावड़ा 19 जून को रद्द की गई

35.04651 जयनगर से अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 19 जून को रद्द की गई

 

Advertisement
Advertisement